Jaisalmer News: पाइपलाइन फटने से बस्ती हुई जलमग्न, सड़क पर रात गुजारने को मजबूर लोग, प्रशासन पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651341

Jaisalmer News: पाइपलाइन फटने से बस्ती हुई जलमग्न, सड़क पर रात गुजारने को मजबूर लोग, प्रशासन पर उठे सवाल

Jaisalmer News: रामदेवरा में नहरी पाइपलाइन फटने से बस्ती जलमग्न हो गई. घरों में पांच फीट तक पानी घुस गया, जिससे लोग बेघर हो गए. प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश बढ़ रहा है. पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन राहत कार्यों की सुस्त रफ्तार ने हालात बिगाड़ दिए.

Jaisalmer News

Rajasthan News: जैसलमेर जिले में रामदेवरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को नाचना-पोकरण-बालोतरा-सिवाना नहरी पाइपलाइन अचानक फूट गई. कुछ ही मिनटों में पानी तेज़ी से फैलने लगा और आसपास की बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. हालात इतने गंभीर हो गए कि घरों में पांच फीट तक पानी भर गया, जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए.

इस हादसे में कई परिवारों के घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि लाखों रुपये का नुकसान हुआ. बाढ़ जैसी स्थिति में घरों में रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. अचानक आई इस मुसीबत के कारण 50 से अधिक परिवार बेघर हो गए, जिन्हें पूरी रात खुले आसमान के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बितानी पड़ी.

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और नहर से आने वाली पानी की आपूर्ति बंद करवाई. देर शाम तक पानी का प्रवाह तो रुक गया, लेकिन बस्तियों में पानी जमा रहने से लोग अपने घरों में वापस नहीं जा सके. इस त्रासदी के बाद प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. पीड़ितों का आरोप है कि न तो रहने के लिए कोई अस्थायी व्यवस्था की गई, न ही खाने-पीने की कोई सुविधा मुहैया कराई गई.

मुआवजे की मांग और प्रशासन की उदासीनता
पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए ताकि वे दोबारा अपना जीवन शुरू कर सकें. प्रशासनिक सुस्ती से नाराज लोग पूरी रात ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे रहे, जबकि कई संगठनों के लोग हालचाल पूछने घटनास्थल पर पहुंचे.

फिलहाल पानी का प्रवाह तो बंद हो गया है, लेकिन घरों और गलियों में जमा पानी अब भी बस्ती को डूबोए हुए है, जिससे हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Udaipur News: जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यों और केंद्र का साझा प्रयास

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news