Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने महाकुंभ संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सियासी गलियारों में मची हलचल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645050

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने महाकुंभ संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सियासी गलियारों में मची हलचल

Sachin Pilot in Mahakumbh 2025: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में अभी तक कोई महाकुंभ में शामिल नहीं हुआ है. इसी बीच सचिन पायलट ही ऐसे नेता हैं, जो  महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई. इससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और उनके इस कदम को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है

Sachin Pilot

Rajasthan News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, लेकिन सचिन पायलट की अचानक उपस्थिति ने सभी को चौंका दिया. बीजेपी सरकार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कांग्रेस को महाकुंभ में शामिल न होने पर घेर रहे थे. ऐसे में सचिन पायलट की एंट्री ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है.

पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की फोटो
गुरुवार, 13 फरवरी की दोपहर, सचिन पायलट प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो शेयर की. पायलट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया. इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. 

कोई वरिष्ठ नेता अब तक महाकुंभ में नहीं हुआ शामिल
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेता अभी तक प्रयागराज नहीं पहुंचे हैं. अगर किसी कांग्रेस नेता ने संगम में डुबकी भी लगाई है, तो इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब तक दो बार महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं और संगम में डुबकी भी लगा चुके हैं. उन्होंने अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ भी महाकुंभ में भाग लिया है. इतना ही नहीं, प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक भी आयोजित कर ली गई.

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news