Jodhpur News: जोधपुर शहर में विकास को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से 738 करोड़ रुपये का बजट महापौर कुंती देवड़ा की ओर से पेश किया गया. ऐसे में आज दोबारा बैठक होने पर विपक्ष भाजपा के पार्षद बजट बैठक में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए बैठक में शामिल हुए.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर में विकास को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से 738 करोड़ रुपये का बजट महापौर कुंती देवड़ा की ओर से पेश किया गया, लेकिन बैठक हंगामेदार रही. दो दिन पहले बजट को लेकर बैठक होनी थी, लेकिन कांग्रेस बोर्ड के पार्षदों ने ही वॉक ओवर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- बच्चों के विवाह करने के उम्र में पिता को चढ़ा शादी का जुनून, 1 लाख 60 हजार देकर...
ऐसे में आज दोबारा बैठक होने पर विपक्ष भाजपा के पार्षद बजट बैठक में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए बैठक में शामिल हुए. बैठक में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी व शहर विधायक अतुल भंसाली भी पहुंचे. बजट बैठक शुरू होने के साथ ही भाजपा पार्षदों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जो बैठक और बजट दो दिन पूर्व होना था.
अब उसे लेकर दोबारा बैठक हो रही है. विरोध एवं हंगामे के बीच महापौर कुंती देवड़ा ने शहर के विकास एवं कार्यों के 738 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया. महापौर देवड़ा ने कहा कि जितना बजट व आय है, उसके अनुसार शहर का विकास कार्य किया जाएगा. वहीं बजट को लेकर पूरे समय कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों के बीच गतिरोध बना रहा.
बजट पर विधायक अतुल भंसाली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बजट पहले ही पेश हो चुका है, उसे लीक कर दिया गया. इस बात को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने एतराज जताया, तो विधायक ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार का पेपर लीक से बड़ा नाता रहा है. इसको लेकर भी जमकर हंगामा हुआ. करीब एक घंटे तक हंगामे के बीच बजट बैठक पूरी होने के बाद प्रस्ताव भी पारित माने गए.