Rajasthan politics: किरोड़ी लाल मीणा के लिए BJP नेता ने मांगी थी मन्नत, पत्नी के साथ की 25 किलोमीटर दंडवत यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2650618

Rajasthan politics: किरोड़ी लाल मीणा के लिए BJP नेता ने मांगी थी मन्नत, पत्नी के साथ की 25 किलोमीटर दंडवत यात्रा

Rajasthan politics:  फोन टैपिंग मामले को लेकर विवादों में चल रहे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लिए बीजेपी नेता ने मंन्नत मांगी. मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने पत्नी के साथ 25 किलोमीटर की दंडवत यात्रा की.

 

Rajasthan politics: किरोड़ी लाल मीणा के लिए BJP नेता ने मांगी थी मन्नत, पत्नी के साथ की 25 किलोमीटर दंडवत यात्रा

Rajasthan politics: राजस्थान की राजनीति में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में बने रहते है. उनके ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. वह राजस्थान के लोकप्रिय नेता भी है. उनके समर्थक उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. हाल में एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला.  जब एक बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी के साथ किरोड़ी लाल मीणा की जीत की मन्नत पूरी होने पर 25 किलोमीटर की कठिन कनक दंडवत यात्रा की है.

लालसोट विधानसभा चुनाव के दौरान सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी ने किरोड़ी लाल मीणा की जीत के लिए पपलाज माता पर कलक दंडवत की मन्नत मांगी थी. लालसोट के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व सदस्य दूरसंचार समिति, नई दिल्ली लालसोट विकास मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर बल्या जोशी ने ये मन्नत मांगी थी. 

नेता जा ने किरोड़ी लाल के नामांकन के बाद मां भगवती पपलाज माता के मंदिर पर उनके नाम की अर्जी लगाई  थी. जब परिणाम में भाजपा की सवाई माधोपुर से जीत हुई. मीणा को राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. ऐसे में  शिव शंकर बल्या जोशी की मनेनत पूरी हो गई, जिसके चलते वे बहुत खुश हैं.

अब भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर बल्या जोशी ने लालसोट से अपनी मन्नत के पूरा होने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ मां भगवती की कलक दंडवत का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को को इस बात से अवगत करवाया तो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने कार्यकर्ता जोशी से मिलने यात्रा रूट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित मिले और उनका आभार व्यक्त किया.

लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी शिव शंकर बल्या जोशी से मिलने रूट पर पहुंचे थे. सभी ने जोशी का माला और साफा पहनकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान देखा गया कि लालसोट भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां मौजूद रहें. सभी ने मां के दरबार में दंडवत हाजिरी स्वीकार करने की अर्जी दी.

ये भी पढ़ें- Rajasthani Bridal Look: इस वेडिंग सीजन हल्दी से लेकर शादी तक, नायरा के इन राजस्थानी लुक्स को करें रीक्रिएट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news