Jaipur News: महिला ने अपने हाथों से उजाड़ा खुद का सुहाग, पराए मर्द के साथ बिताना चाहती थी रातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2654002

Jaipur News: महिला ने अपने हाथों से उजाड़ा खुद का सुहाग, पराए मर्द के साथ बिताना चाहती थी रातें

Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पत्नी ने खेत में सोए हुए पति के सिर पर  ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. योजना के तहत पत्नी ने खेत में सोए हुए पति के सिर पर  ताबड़तोड़ वार किया और हत्या कर दी. वहीं, प्रेमी और खुद को बचाने के लिए रोने और चिल्लाने लगी. 

यह पूरा मामला बस्सी थाना पुलिस में दर्ज किया गया, जिसके तहत आरोपी पत्नी को पकड़ा और उसके बाद उसके फरार प्रेमी को गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुरा में धर्मपुरावाली ढाणी निवासी नेहनूराम की हत्या का मामला सामने आया, जिसमें मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 5 फरवरी की रात छोटा भाई नेहनूराम और उसकी पत्नी गरिमी खेतों पर रखवाली के लिए गए. 

वहीं, रात के 11:45 बजे नेहनूराम की पत्नी गरिमा के बचाओ-बचाओ चिल्लान की आवाज आने लगी. वहां जाकर देखा तो भाई नेहनूराम के सिर पर कई चोटे लगी हुई थी. वह बेहोश पड़ा था, जिसके सिर से खून बह रहा था. इधर, सदमे में पहुंची गरिमा रोते हुए चिल्ला रही थी. 

ये देख वहां के लोगों ने गंभीर हालत में नेहनूराम को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और अगले दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बस्सी थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा. 

 
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कया और अनजान हमलावर की तलाश शुरू की. पूछताछ के दौरान नेहनूराम की पत्नी के बार-बार बयान बदले, जिससे उस पर शक हुआ. वहीं, सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी गरिमा ने बताया कि उसने और उसके प्रेमी शिव कुमार मीणा 
ने पति की सिर फोड़कर हत्या की. इसके बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया और इसके बाद आरोपी फरार प्रेमी को हत्या के मामले में पुलिस टीम ने बुधवार को पकड़ा. 
 

 

Trending news