Rajasthan Budget 2025: बजट से पहले अच्छी खबर सामने आई है. जयपुर में सरकार 405 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नए बाईपास बनाने की योजना तैयार की है. इन बाइपासों के बनने से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर जिले की सीमा में यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न कस्बों में नए बाईपास बनाने की योजना तैयार की है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इन बाईपास के निर्माण की विस्तृत योजना बना रहा है, और संभावना है कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 से इस पर काम शुरू हो जाएगा. प्रस्तावित योजना के तहत, छह अलग-अलग कस्बों में बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय यातायात का दबाव कम होगा और परिवहन सुगम बनेगा. इस परियोजना पर अनुमानित लागत 405 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में पीडब्ल्यूडी ने आगामी वित्त वर्ष में जयपुर जिले में प्रस्तावित विकास कार्यों का मसौदा प्रस्तुत किया. इस योजना के तहत शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू के पास साखून में नए बाईपास बनाने की योजना रखी गई. इन क्षेत्रों में मौजूदा सड़कों की चौड़ाई कम होने, ट्रैफिक लोड अधिक होने और बढ़ती आबादी के कारण दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित कस्बों के बाहरी हिस्सों में बाईपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इससे यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है.
इन जगहों पर बनेंगे बाईपास
आंधी में 40 करोड़ की लागत से 4 किमी लंबा बाईपास.
फागी में 50 करोड़ की लागत से 6 किमी लंबा बाईपास.
साखून (दूदू के पास) में दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन के लिए 5 किमी लंबा बाईपास, जिसकी अनुमानित लागत 14 करोड़ होगी.
शाहपुरा (दिल्ली बाईपास) में 112 करोड़ की लागत से 20 किमी लंबा बाईपास.
किशनगढ़-रेनवाल में 8 किमी लंबा बाईपास और एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), जिसकी अनुमानित लागत 139.42 करोड़ होगी.
ताला (दिल्ली बाईपास पर) में 50 करोड़ की लागत से 5 किमी लंबा बाईपास.
ये काम भी करवाए जाएंगे
फागी से दूदू स्टेट हाईवे तक 50 करोड़ की लागत से 39 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा.
कालाडेरा के आगे हस्तेड़ा से मंडा-भिंडा इंडस्ट्रियल एरिया तक 15 करोड़ की लागत से 8 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण.ृ करवाया जाएगा.
114 करोड़ की लागत से जयपुर-फुलेरा सेक्शन के आसलपुर जोबनेर एलसी-243 पर 4 लेन आरओबी बनेगा.
64 करोड़ की लागत से जयपुर-फुलेरा सेक्शन के एलसी-245 पर 2 लेन आरओबी बनेगा.
12 करोड़ की लागत से रेनवाल से खाटूश्याम वाया पचार सड़क (8 किमी लंबाई) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा.
60 करोड़ की लागत से फुलेरा (नलियासर मोड़) से मरवा (स्टेट हाईवे 100) तथा एमडीआर-406 (31 किमी लंबाई) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर पर एल्विश का एक और वीडियो, इस बार बोला...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!