Rajasthan News: राजस्थान में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के तहत 305 नगर निकायों में होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651194

Rajasthan News: राजस्थान में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के तहत 305 नगर निकायों में होगा मतदान

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 305 नगर निकायों के चुनाव एक साथ नवंबर में करवाने का फैसला लिया है. ऐसे में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के तहत पर पूरे राज्य में एक साथ मतदान होगा. 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत सभी 305 नगर निकायों के चुनाव एक साथ नवंबर में करवाने की घोषण की. इसके चलते 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के तहत पर पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव होगा. 

वहीं, प्रदेश के नगरीय विकास और आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार इस योजना को गंभीरता से लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि मतदान एक साथ करवाने से प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत बनेगी और चुनाव प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी. साथ ही चुनाव के खर्चों में कमी आएगी. 

किन निकायों में होगा मतदान? 
राजस्थान में टोटल 305 निकाय हैं, जिन पर चुनाव होंगे, जिसमें 11 नगर निगम, 220 नगर परिषदें और 51 नगर पालिकाएं शामिल हैं. 

इन नगर निगमों में होगा मतदान? 
प्रदेश के  भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, पाली और अलवर के साथ 11 नगर निगमों में चुनाव होने वाले हैं. 

नगर परिषदों और पालिकाओं में भी होंगे चुनाव  
राजस्थान की 220 नगर परिषदों और 51 नगर पालिकाओं में भी एक साथ मतदान करवाए जाएंगे. 

प्रदेश की  28 नगरपालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो गया है, जहां प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. इसमें सूरतगढ़, डीडवाना, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, पुष्कर, नसीराबाद, थानागाजी, निंबाहेड़ा, राजगढ़, महुव  जैसी महत्वपूर्ण नगरपालिकाएं शामिल हैं. 

बता दें कि राजस्थान भाजपा ने अमित गोयल को जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष दिया है. इससे पहले जिला अध्यक्ष चुनाव के पर्यवेक्षक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सामुदायिक केंद्र पहुंचे और  एक-एक प्रत्याशी से बुलाकर बातचीत की. चुनाव को लेकर पार्टी के हित में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की गई. जिला अध्यक्ष के दावेदार और बड़ी संख्या में नेता पदाधिकारी भी सामुदायिक केंद्र पर मौजूद रहे. सिविल लाइन केशव नगर सामुदायिक केंद्र में चुनाव प्रक्रिया के बाद जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई, जिसमें  डिप्टी मेयर, पूर्व शहर अध्यक्ष, दो महामंत्री सहित 14 नेता जहां दावेदार बने थे. 

 

यह भी पढ़ेंः 
बीजेपी ने जारी की 40 नए ज‍िला अध्‍यक्ष की लिस्ट, ये बन सकते हैं प्रदेश अध्‍यक्ष
अंग्रेजी स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव पत्र वायरल 
राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी   

 

Trending news