इमारत की नींव में पानी भरने के चलते पास वाली इमारतों में सीलन आ गई. जिला प्रशासन की टीम अभी भी मौके पर तैनात है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर में रविवार को हुई प्री मानसून की पहली बारिश ने ही शहरवासियों को मुश्किल में डाल दिया. सहकार मार्ग स्थित परिवहन भवन के सामने कल दिन में बहुमंजिला इमारत की नींव खुदाई के दौरान बड़ा हादसा देखने को मिला. पहली बारिश के दौरान नींव खुदाई के दौरान सीवर चैंबर टूटने के चलते सीवर का पानी बहुमंजिला इमारत की नींव के खड्डे में भर गया.
जिससे बिल्डिंग से सटे दो मकानों को भारी नुकसान हुआ. वहीं अन्य मकानों में भी सीलन आने की समस्या पैदा हो गई है. इमारत की नींव में पानी भरने के चलते पास वाली इमारतों में सीलन आ गई. जिला प्रशासन की टीम अभी भी मौके पर तैनात है और मड पंप लगाकर पानी को निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार
घटना के 30 घंटे से अधिक वक्त गुजरने के बाद भी हेरिटेज नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है. जिसके चलते आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है कि अगर दोबारा से बारिश आ गई तो उनका मकान पूरी तरह से ढह जाएगा.
Reporter-Anup Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें