Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा में आज राजस्थान सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून बनाने जा रही है. राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सं_परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 विधानसभा में पेश किया जाएगा. यह विधेयक जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के उद्देश्य से लाया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा की कार्यवाही में आज राजस्थान सरकार राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून बनाने जा रही है. राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सं_परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में प्रस्तुत करेंगे. यह विधेयक जबरन, बलपूर्वक, प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन करने की प्रथा को रोकने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. जयपुर विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रश्नकाल के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की चार अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे.