Rajasthan Live News: दिल्ली सीएम बनी रेखा गुप्ता, सीएम भजनलाल ने 'X' पर पोस्ट कर दी बधाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651784

Rajasthan Live News: दिल्ली सीएम बनी रेखा गुप्ता, सीएम भजनलाल ने 'X' पर पोस्ट कर दी बधाई

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान का बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश कर रही हैं.  हमारी सरकार ने कई कार्तिमान स्थापित किया, प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मिटाती हूँ हर वादा दिल से निभाती हूं -दिया कुमारी

 

Rajasthan Budget 2025
LIVE Blog

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान का बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कई कार्तिमान स्थापित किया, प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मिटाती हूँ हर वादा दिल से निभाती हूं. स्टेट हाइवे, एलिवेटेड रोड़ सहित कई योजनाओं के लिए 5000 करोड़ से अधिक की घोषणा की. 

Rajasthan Budget 2025 Live Updates in Hindi

19 February 2025
23:58 PM

Rajasthan News: रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर किया पोस्ट

14:18 PM

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा- बजट नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर
राजस्थान में संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने वाला है
राजस्थान की सरकार संकल्पों को एक साल में पूरा करेगी
हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर चलते हैं
पिछले बजट की 96% घोषणाओं को जमीन  अलॉटमेंट का काम पूरा किया है

13:38 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी होगी मीडिया से रूबरू

जयपुर बजट के बाद विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी होगी मीडिया से रूबरू, बजट में की गई प्रमुख घोषणाओं को लेकर रखेंगे अपनी बात.

13:37 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट का स्वागत करते हैं- रविंद्र भाटी

प्रदेश की सरकार ने जो बजट जारी किया है उसका स्वागत करते है, लेकिन बहुत कुछ बजट में नहीं दिया गया, राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिली, सरकार से निवेदन है की राजस्थानी भाषा को मान्यता दी जाई - रविंद्र भाटी

13:28 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: आबकारी विभाग, खनन विभाग में फेसलैस मैनेजमेंट व्यवस्था

आबकारी विभाग, खनन विभाग में फेसलैस मैनेजमेंट व्यवस्था, राजस्थान मिनरल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड कम्पनी का गठन होगा, आरएसएमएमएल की सहायक कम्पनी के रूप में गठन, अगस्त 2025 से रिफाइनरी से उत्पादन शुरू होगा, बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट से 2000 करोड़ राजस्व मिले.

13:28 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: वित्तमंत्री दिया कुमारी ने पेश किया बजट 2025

वित्तमंत्री दिया कुमारी ने पेश किया बजट 2025, सभी के हिस्से में गया कुछ ना कुछ, लेकिन इंतजार करते रहे आर्टिस्ट, लोक कलाकार, रंगकर्मी, सहित आर्टिस्टों के हिस्से में कुछ नहीं, आर्ट एंड कल्चर के लिए नहीं हुई कोई घोषणा, सिर्फ माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए 2000 इलेक्ट्रीकल इक्यूपमेंट्स देने की घोषणा.

13:04 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: वैट एमनेस्टी लाते हुए 50 लाख तक की डिमांड माफ करने की घोषणा

वैट एमनेस्टी लाते हुए 50 लाख तक की डिमांड माफ करने की घोषणा, ज्यादा बकाया होने पर ब्याज और पैनल्टी पर शत प्रतिशत छूट, आमजन और निवेशकों को राहत, डिमांड नोटिस पर 50 लाख तक की राहत.

13:03 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: डीजल-पेट्रोल मूल्य में 6.50 रुपये प्रति लीटर तक राहत दी गई

डीजल-पेट्रोल मूल्य में 6.50 रुपये प्रति लीटर तक राहत दी गई, पेट्रोल-डीजल उपभोग में राष्ट्रीय औसत से वृद्धि दर्ज हुई, वैट समय के पुराने मामलों में 2000 करोड़ से ज्यादा राहत दी गई, स्टैम्प ड्यूटी में 75 हजार करोड़ से ज्यादा की राहत दी गई.

13:02 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: ई-रवन्ना सम्बंधी ओवरलोडिंग प्रकरणों में दी गई राहत

डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बजट भाषण, ई-रवन्ना सम्बंधी ओवरलोडिंग प्रकरणों में दी गई राहत, एक्साइज के वर्ष 2020 तक के प्रकरणों में राहत, 30 सितंबर 2025 तक जमा कराने पर दी गई छूट, पैनल्टी और ब्याज में 100 प्रतिशत तक छूट, परिवहन विभाग में एमनेस्टी योजना की घोषणा, वाहन नष्ट होने की दिनांक के बाद टैक्स, पैनल्टी, ब्याज में छूट, 30 सितंबर 2025 तक जमा कराने पर मिलेगी राहत.

12:58 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: केंद्र की स्मार्ट सिटी की तर्ज पर  ग्रीन सिटी बनाएगी भजनलाल सरकार

स्मार्ट सीटी योजना के तहत खाटू श्याम जी, भीलवाड़ा, बीकानेर सहित कई शहरों पर  900 करोड़ खर्च कर क्लीन एंड ग्रीन बनाया जाएगा, केंद्र की स्मार्ट सिटी की तर्ज पर  ग्रीन सिटी बनाएगी भजनलाल सरकार, 900 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा.

12:47 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: नेशनल नेचुरल फार्मिंग मिशन में 2 लाख 50 हजार किसानों को अनुदान

नेशनल नेचुरल फार्मिंग मिशन में 2 लाख 50 हजार किसानों को अनुदान, ऑर्गेनिंग फार्मिंग के लिए 1 लाख कृषकों को लाभान्वित करेंगे, बायो एजेंट्स व बायो पेस्टिसाइड्स के लिए 2 लाख कृषकों को लाभ, लघु-सीमांत कृषकों को बैलों से खेती के लिए अनुदान, 30 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान दिए जाने की घोषणा, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान, जैविक खेती उत्पाद विक्रय के लिए मंडियों में भूखंड मिलेंगे.

12:40 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: 100 पशु चिकित्सक और 1 हज़ार पशु निरीक्षक पदो की घोषणा

100 पशु चिकित्सक और 1 हज़ार पशु निरीक्षक पदो की घोषणा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कृषि बजट भाषण, गौशालाओं और नंदीशालाओं में अनुदान बढ़ाया, अनुदान राशि को 15 प्रतिशत बढ़ाया, गौशालाओं को बाजरा उपलब्ध कराए जाने का भी विकल्प, पशु चिकित्सा संस्थानों को किया गया क्रमोन्नत, 100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होगी, 1000 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी.

12:40 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या को किया दो गुना

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या को किया दो गुना, पशु आहार सेंटर के विस्तार के लिए 540 करोड़ रुपये की घोषणा, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में दायरा बढ़ाया, 2 लाख 50 हजार गोपालकों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का दायरा बढाया, आगामी वर्ष प्रत्येक श्रेणी में बीमित पशुओं की संख्या दोगुनी की, यानी कुल 42 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा, 10 लाख पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान में लाभान्वित किया जाएगा, नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही दवाईयों की संख्या बढ़ाई, 138 से बढ़ाकर 200 दवाईयां नि:शुल्क मिलेंगी, इस पर 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

12:35 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: कृषि की नई तकनीकों पर कार्य किए जाएंगे

डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कृषि बजट, गेहूं की एमएसपी पर बोनस 150 रुपए की दर से बढ़ाया, राजस्थान कृषि विकास योजना में 1350 करोड़ के कार्य होंगे, योजना में कृषि की नई तकनीकों पर कार्य किए जाएंगे, कृषि आदान और जैविक खेती आदि से जुड़े कार्य किए जाएंगे, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान, फसलों की सुरक्षा के लिए 75 हजार किसानों को अनुदान, 30 हजार किमी लम्बाई में तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा, ग्रीन हाउस-पॉली हाउस, मल्चिंग के लिए 225 करोड़ का प्रावधान, मिड डे मील में श्री अन्न आधारित उत्पाद दिए जाएंगे, प्रत्येक जिले में मिलेट्स उत्पाद आउटलेट खोले जाएंगे, ड्रोन्स के माध्यम से 1 लाख हैक्टेयर में नैनो फर्टिलाइजर से छिड़काव, 500 रुपए प्रति हैक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा, 1 लाख भूमिहीन कृषकों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, FPO के 100 सदस्यों को इजराइल टूर पर भेजा जाएगा, 5 हजार कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण पर भेजा जाएगा.

12:35 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1350 करोड़ रुपये के करवाए जाएंगे कार्य

राजस्थान कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1350 करोड़ रुपये के करवाए जाएंगे कार्य, राजस्थान कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1350 करोड़ रुपये के करवाए जाएंगे कार्य, पॉली हाउस ग्रीन हाउस में 250 करोड़ रुपये की घोषणा, माँ बाड़ी केन्द्रों पर मिलेंगे श्री अन्य से बनने वाले खाद्य पदार्थ, एक लाख भूमिहीन किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे कृषि उपकरण, राजस्थान ग्लोबल एग्री टेक मीट करवाने की घोषणा.

12:31 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपए बढ़ाई 

राजस्थान कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1350 करोड़ रुपये के करवाए जाएंगे कार्य, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपए बढ़ाई, पॉली हाउस ग्रीन हाउस में 250 करोड़ रुपये की घोषणा, माँ बाड़ी केन्द्रों पर मिलेंगे श्री अन्य से बनने वाले खाद्य पदार्थ, एक लाख भूमिहीन किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे कृषि उपकरण, राजस्थान ग्लोबल एग्री टेक मीट करवाने की घोषणा.

12:27 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की घोषणा

किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की घोषणा, 9 हज़ार रुपये सालाना करने की घोषणा, 1000 रुपये की हुई बढ़ोतरी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अलग से पेश किया कृषि बजट, कृषि क्षेत्र में माइक्रो इरिगेशन 1 लाख हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में प्रावधान, 3 लाख 50 हजार हैक्टेयर में ड्रिप स्प्रिंकलर के प्रावधान, 50 हजार फार्म पॉण्ड, 20 हजार किमी सिंचाई पाइप लाइन, इनके लिए 900 करोड़ रुपए के अनुदान का प्रावधान, 4 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष की.

12:24 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: जल प्रबंधन के लिए राजस्थान वाटरग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा

जल प्रबंधन के लिए राजस्थान वाटरग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा, राम जल सेतु योजना में 416 करोड़ के कार्य आदेश दिये जा चुके हैं, 9300 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे विभिन्न कार्य, हमारी सरकार ने किसानों के लिए काम किया, विधानसभा में हंगामा, ड्रिप इरीगेशन के लिए 900 करोड़ रुपये की घोषणा.

12:23 PM

Rajasthan Budget 2025 Live : पिछली सरकार ने जिले बढ़ाकर अतार्किक निर्णय लिए जिला मुख्याल्यों के लिए 1 हजार करोड़ रूपए की घोषणा.

12:21 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: जोधपुर में स्थापित किया जाएगा डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर

राज नेट 2.0 की घोषणा, जोधपुर में स्थापित किया जाएगा डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर, हर विधानसभा में स्थापित किया जाएगा विधायक जनसुनवाई केंद्र, प्रत्येक विधानसभा के लिए 10,00,000 रुपये की घोषणा, विधायकों को मिलेंगे लैपटॉप, नए ज़िलों में आधारभूत ढांचा विकास के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान.

12:18 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा 

नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा, 3500 नवीन पुलिस पद सृजित किए जाने प्रस्तावित, साइबर कंट्रोल केंद्र  PHQ में किए जाएंगे स्थापित, अटल ज्ञान केंद्र किए जाएंगे स्थापित, अग्निवीर के लिए पुलिस जेल और वन विभाग में फायर स्टेशन में आरक्षण की घोषणा, अग्निवीर के लिये पुलिसजेल और वन विभाग में आरक्षण.

12:06 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates:  आंगनबाड़ी के बच्चों को 5 दिन तक दिया जाएगा दूध

आंगनबाड़ी के बच्चों को तीन से बढ़कर 5 दिन तक दिया जाएगा दूध, अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने प्रस्तावित, 200 करोड़ से अधिक का आएगा भार.

12:01 PM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates:  छात्राओं को 35 हज़ार स्कूटियां की जाएगी वितरित

छात्राओं को 35 हज़ार स्कूटियां की जाएगी वितरित, लखपति दीदी योजना में लोन राशि की ब्याज दर को किया गया कम. छात्राओं में आत्मरक्षा के लिए रानी लक्ष्मी बाई विद्यालय की घोषणा. काली बाई योजना के तहत 35 हजार स्कूटी वितरित किए. महिलाओं को लखपती दीदी की श्रेणी में लाने के लिए  20 लाख किए जाने की घोषणा. लखपति दीदी योजना के तहरत महिलाओं को 1 लाख के ऋण की घोषणा.

11:59 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: घुमंतू को 25,000 पट्टे किए जाएंगे वितरित

घुमंतू को 25,000 पट्टे किए जाएंगे वितरित, लैंग्वेज सर्टिफ़िकेट कोर्स करवाया जाएगा, माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए 2000 इलेक्ट्रीकल इक्यूपमेंट्स देने की घोषणा, रानी लक्ष्मीबाई केंद्र किए जाएंगे स्थापित, छात्राओं को 35 हज़ार स्कूटियां की जाएगी वितरित.

11:59 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा और जयपुर-कोटा हाईवेज चिन्हित

दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा और जयपुर-कोटा हाईवेज चिन्हित, इन हाईवेज पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनेंगे, 50 ब्लैक स्पॉट्स के सुधार पर 30 करोड़ खर्च होंगे, नेशनल, स्टेट हाईवेज पर 30 ट्रॉमा सेंटर्स का सुधार होगा, करीब 50 करोड़ की लागत से पीपीपी मोड पर विकास, 25 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी.

11:56 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: सड़क एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए प्रदेश भर में होगा सुधार

सड़क एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए प्रदेश भर में होगा सुधार, सड़क सुधार के कार्य के लिए 0 एक्सीडेंट्स जोन बनना की घोषणा, 30 करोड़ के बजट की घोषणा.

स्वयं श्रद्धा आश्रमों का बढ़ाया दायरा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1150 रुपये से बढ़ाकर 1250 की घोषणा.

11:54 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: ट्रक, बस ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी

ट्रक, बस ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी, नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराने की पहल होगी, इस पर करीब 75 करोड़ की राशि खर्च होगी, आगामी वर्ष में 750 चिकित्सकों 1500 पैरामेडिकल पद सृजित किए जाते हैं, HIV पीड़ित महिलाओं की सर्वाइकल पेन निशुल्क जांच की घोषणा, फिट इंडिया की तर्ज पर होगा फिट राजस्थान कार्यक्रम शुरू, 50 करोड़ होंगे फिट राजस्थान पर खर्च, आरोग्य ग्राम घोषित होने पर 11 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा.

11:53 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान में 9 एक्सप्रेस बनाने की घोषणा

राजस्थान में 9 एक्सप्रेस बनाने की घोषणा, युवाओं के आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाने की घोषणा, वहीं माँ नेत्र वाउचर योजना लागू किए जाने की घोषणा 75 करोड़ रुपये होंगे खर्च.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: 9 ग्रीन फील्ड बनेंगे एक्सप्रेस-वे, 5 हजार करोड़ से ज्यादा सड़क, ब्रिज का किया जाएगा कार्य

11:50 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: अलवर अजमेर में बीकानेर में डिजिटल प्लेनेटरिया, नशे के विरुद्ध भजनलाल सरकार चलाएगी विशेषज्ञ अभियान

अलवर अजमेर में बीकानेर में डिजिटल प्लेनेटरिया बनाएगी सरकार, बजट किया प्रस्तावित, वहीं महाविद्यालयों में नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र किए जाएंगे स्थापित, नशे के विरुद्ध भजनलाल सरकार चलाएगी विशेषज्ञ अभियान, 3 हज़ार 500 करोड़ के महाकोष की घोषणा, आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज की घोषणा, समस्त महाविद्यालय में नशा मुक्ति केंद्र होंगे स्थापित, विद्यार्थियों के होने वाले तनाव को  दूर करने को लेकर, कोटा जयपुर जोधपुर सीकर में होंगे युवा साथी केंद्र स्थापित.

11:48 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भूमि आवंटन की घोषणा

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भूमि आवंटन की घोषणा, खेल मैदान बिल्डिंग को दृष्टीकरण के होंगे कार्य, प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को द्रोणाचार्य विजेता भूमि आवंटन की घोषणा , तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी स्पोर्ट्स कोटा लागू करने की घोषणा.

11:48 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: कोटा में 150 करोड़ की लागत से विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट स्थापित करने की घोषणा

नवीन शिक्षण संस्थानों की होगी स्थापना, प्रदेश के युवाओं विद्यार्थियों के लिए अटल ट्रिंकरिंग लैब की होगी स्थापना, 1500 विद्यालय में अटल लैब की होगी स्थापना. 

11:46 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: विश्वकर्मा रोजगार योजना के तहत 8% पर वह सब्सिडी होगी लागू

नई पीढ़ी स्टार्टअप के साथ कर पाएगी रोजगार के अवसर पैदा , 7000 से अधिक स्टार्टअप को फंड उपलब्ध करवाने की घोषणाएं, प्रदेश के स्टार्टअप को नेटवर्क स्थापित करवाने के लिए देश को उपलब्ध करवाने की घोषणा, 50 हज़ार युवाओं को स्किल डवलप मेंट के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा, आगामी वर्ष 50 हजार युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग करवा कर रोजगार की घोषणा. 

11:45 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा करवाएगी भजनलाल शर्मा
 
50 हज़ार ट्रेन से और 6 हज़ार यात्रियों को हवाई जहाज़ से करवाएँगे यात्रा, गोविंद देव जी कला महोत्सव का होगा आयोजन, पुजारियों के मानदेय में वृद्धि मानदेय बढ़ाकर किया 7000, ग्रामीण टूरिज्म के लिए 20 करोड़ के बजट का प्रावधान, युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा, विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की घोषणा, युवाओं के लिए 1 लाख 25 हज़ार पदो की घोषणा.

11:34 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: आदिवासी धार्मिक स्थल का सरकार करेगी विकास

आदिवासी धार्मिक स्थल का सरकार करेगी विकास, इसके लिए 100 करोड़ की घोषणा, त्रिपुरा सुंदरी मानगढ़ धाम में ट्राइबल टूरिज़्म सर्किट की घोषणा, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ की घोषणा,  सर्विस सेंटर में निवेश बढ़ाने के लिए ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर लाना प्रस्तावित है, राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पालिसी लाई जाएगी.

11:33 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख नए पट्टे वितरित करने की घोषणा

नवगठित नगरीय निकायों के लिए आगामी वर्ष महिलाओं के लिए 500 पिंक टॉयलेट्स का 175 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है. स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख परिवारों को पट्टे वितरण की घोषणा,  शहरी विकास, पं. दीनदयाल योजना को एंपलीमेंट की घोषणा, नवगठित नगरिय निकायों में महिलाओं के लिए 500 पिंक टॉयलेट की घोषणा, जिसके लिए 175 करोड़ की घोषणा.

11:31 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट में रोडवेज से जुड़ी घोषणा

बजट में रोडवेज से जुड़ी घोषणा, सुगम यातायात के लिए रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी, विशेष मॉडल पर रोडवेज को मिलेंगी बसें, प्रत्येक ज़िले में पंच तत्व के विकास के लिए 550 करोड़ का प्रावधान, जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए ढाई सौ करोड़ होंगे खर्च, डांग मेवात क्षेत्र के लिए 50 करोड़ की राशि बढ़ाकर 100 करोड़ करती हूँ -दिया कुमारी

11:30 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: 500 करोड़ की लागत से 200 गांवो का विकास

500 करोड़ की लागत से 200 गांवो का विकास, प्रमुख शहरों को ट्रेफिक से राहत के लिए, सीकर, बालोतरा सहित 15 शहरों में रिंग रोड़ की घोषणा, डीपीआर के लिए 50 हजार करोड़ की घोषणा.

11:30 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: जयपुर मेट्रो के लिए 12000 करोड रुपए होंगे खर्च

जयपुर मेट्रो के फेज 2 को दी जाएगी गति, जयपुर मेट्रो के लिए 12000 करोड रुपए होंगे खर्च, सीतापुर से अंबाबाड़ी मेट्रो का विस्तार, जगतपुरा से वैशाली नगर तक होगा मेट्रो का विस्तार

11:26 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates:10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल कार्य होंगे- दिया कुमारी 

बजट भाषण में दीया कुमारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल कार्य होंगे.

राजस्थान बजट में जिन अल्प परिवारों के पास जमीन नहीं सोलर के लिए, उनके लिए सामुदायिक सोलर लगाने की घोषणा की गयी है.

11:19 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: दीया कुमारी बजट भाषण की खास बातें

सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मिटाती हूँ हर वादा दिल से निभाती हूं -दिया कुमारी

बजट की 73 % घोषणा पूरी हुई. सीएम जल जीवन शहरी योजना की घोषणा. 

425 करोड़ रुपए के कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खर्च किए जाएंगे. 

जनघोषणा पत्र की 58 फीसदी और बजट घोषणा की 73 फीसदी वादों की क्रियान्विति सुनिश्चित की है,

प्रदेशवासियों को आने वाले समय में पेयजल संकट ना हो इस के लिए 1000 ट्यूबवेल की घोषणा.

दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन और 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे.

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 से अधिक मेगावाट के उत्पादन की घोषणा.

संविदा कर्मचारियों के एक हजार 50 पदों की घोषणा. निःशुल्क सोलर प्लांट 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा.

11:09 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री दिया कुमार कर रही है बजट पेश 

वित्त मंत्री दिया कुमार कर रही है बजट पेश, हमारी सरकार ने कई कार्तिमान स्थापित किया, प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मिटाती हूँ हर वादा दिल से निभाती हूं -दिया कुमारी

10:56 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट सत्र में बाल वाटिका शिक्षकों को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा 

जयपुर,  बजट सत्र में बाल वाटिका शिक्षकों को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा, शिक्षा विभाग के 62 हजार स्कूलों में नहीं है बाल वाटिकाएं, नई शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में हो सकती है बाल वाटिका शिक्षकों की भर्ती की घोषणा, अगर सरकार द्वारा होती है यह घोषणा तो महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा, 'चाइल्ड एजुकेटर' के रूप में की जा सकती है इन शिक्षकों की भर्ती.

10:49 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बांटी मिठाई

विधायक बालमुकुंद आचार्य पहुंचे विधानसभा, विधानसभा पहुंचकर बांटी मिठाई, बजट से पहले करवाया मुंह मीठा.

fallback

10:47 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे विधानसभा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे विधानसभा, मंत्रिमंडल सहयोगियों उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कन्हैया लाल, सुरेश रावत ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत.

fallback

 

10:45 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: विधानसभा पहुंची वित्त मंत्री दिया कुमारी

विधानसभा पहुंची वित्त मंत्री दिया कुमारी. दीया कुमारी ने कहा कि- इंतजार करें बहुत कुछ मिलने वाला है. सिर्फ घोषणाएं नहीं होने वाली हैं. सब घोषणाएं धरातल पर उतरेंगी, एक समावेशी और बहुत अच्छा बजट होगा.

10:12 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: मैं स्पष्ट कहना चाहता हूँ बजट शानदार होने वाला है- गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म 

जयपुर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पहुँचे विधानसभा, मीडिया से रूबरू होकर बोले- पिछली बार जुलाई में सीएम और डिप्टी सीएम ने जो बजट पेश किया उसकी पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है, पहले घोषणाए धरातल पर नहीं उतरती थी, मैं स्पष्ट कहना चाहता हूँ बजट शानदार होने वाला है, अशोक गहलोत की सरकार में फ़ोन टैपिंग हुई, गहलोत ने विधायकों के ही नहीं sho के भी फ़ोन टैप करवाए, आज के बजट में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

10:11 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे विधानसभा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे विधानसभा, मीडिया से डोटासरा हो रहे रूबरू, कहा -इंग्लिश मीडियम की स्कूलें बंद की जा रही है, इनके बेटे विदेशों में पढ़ रहे हैं, बजट आने से पहले उस पर कहना कुछ सही नहीं है, इनकी आपस में नाराज़ यह चल रही है, एक दूसरे पर चल रहे आक्रोश को ठीक करना चाहिए, आज आज किरोड़ी मीणा नहीं आते हैं तो फिर सरकार और भारतीय जनता पार्टी का अनुशासन कहा जाएगा ये सोचने वाली बात है, मेरे समझ में नहीं आ रहा कि क्या बजट आएगा, पूरे के पूरे बजट के लिए संवाद सीएम ने किया लोगों की राय ली गई, लेकिन बजट को अंतिम रूप उप मुख्यमंत्री ने दिया, सौग़ात जनता को मिलेगी इसकी मुझे बहुत कम उम्मीद है.

10:02 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: डबल गारंटी वाला बजट आज विधानसभा में पेश होगा

जयपुर, डबल गारंटी वाला बजट आज विधानसभा में पेश होगा, प्रदेश के उद्योग और व्‍यापार को बजट से अपार उम्मीदें, प्रदेश में बनाया जाएगा औद्योगिक निवेश के लिए वातावरण व्यापारियों की समस्याओं का भी किया जाएगा समाधान.

प्रदेश में उद्योगों के लिए सस्‍ती बिजली की मांग वेयरहाउस को दिया जाए उद्योग का दर्जा, बजट होटलों के लिए लागू की जाए भू रूपांतरण नीति निर्यातकों को ऋण में ब्याज दर की छूट की उम्‍मीद, पुराने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए हो सकती है विशेष योजना की घोषणा, जयपुर में पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को बनाया जाए आदर्श औद्योगिक क्षेत्र.

उद्योग और व्‍यापार को बजट से अपार उम्मीदें, कृषि मंडी शुल्‍क और कृषक कल्‍याण सेस को किया जाए समाप्त, राजस्‍थान में मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्री को मिलना चाहिए प्रोत्‍साहन, एमएसएमई प्रोत्‍साहन के लिए हो सकती है बजट में बड़ी घोषणा, स्किल डेवलपमेंट और स्‍टार्टअप मिलेगा बजट से प्रोत्‍साहन.

10:01 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री दिया कुमारी पहुंची आराध्य गोविंददेवजी मंदिर

जयपुर, वित्त मंत्री दिया कुमारी पहुंची आराध्य गोविंददेवजी मंदिर, बजट पेश करने से पहले आराध्य गोविंद के दरबार में हाजिरी, डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी कर रही पूजा अर्चना, आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में श्रृंगार झांकी में दर्शन, सुबह 11 बजे विधानसभा में करेंगी 2025-26 का बजट पेश.

09:47 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट में महिलाओं के लिए खुल सकता कई योजनाओं का पिटारा

जयपुर, भजनलाल सरकार का बजट 2025-26 सभी को बजट पेश होने का बेसब्री से इंतजार, वित्त मंत्री दिया कुमारी सदन में पेश करेंगे बजट 25–26, बजट में महिलाओं के लिए खुल सकता कई योजनाओं का पिटारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतन बढ़ाने और कार्य सीमित करने की उम्मीद महिला सुरक्षा के लिए बजट में बड़ा हिस्सा होने की उम्मीद, महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हो सकता बजट, विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, और परित्यक्ता महिलाओं के लिए आर्थिक मजबूती साबित हो सकता बजट.

09:44 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: विधानसभा के अंदर दूसरा कार्य दिवस बड़ा ही शर्मसार रहा-रफीक खान

रफीक खान बोले- विधानसभा के अंदर दूसरा कार्य दिवस बड़ा ही शर्मसार रहा, नेता प्रतिपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलना चाहते थे, पर सत्ता पक्ष के साथियों ने सुनवाई नहीं की, हमने तो मुद्दा उठाया सरकार पर एलिगेशन तो उनके मंत्री ने ही लगाया है.

09:42 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: जैतसर को इस बार बजट से उम्मीदें 

सूरतगढ़ विधानसभा के पुराने कस्बे जैतसर को इस बार बजट से उम्मीदें, ग्रामीणों ने सड़क बाइपास, नगरपालिका, तहसील व राजकीय महाविद्यालय की दी थी मांग, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से कुछ दिन पूर्व मिला था प्रतिनिधिमंडल, राजस्थान बजट 2025-26 में जैतसर वासियों को बन रही कुछ उम्मीदें, श्रीगंगानगर बसने के साथ ही 1927 में बसा था कस्बा, विकसित होने के बाद भी कस्बा राजनीतिक नेतृत्व में पिछड़ा, कुशल नेतृत्व के अभाव में हर वर्ष बजट में कस्बे की हुई उपेक्षा.

09:41 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: कांग्रेस विधायक रफीक खान पहुंचे विधानसभा

कांग्रेस विधायक रफीक खान पहुंचे विधानसभा, मीडिया से विधायक रफीक ख़ान हो रहे रूबरू, हमारी विधायक दल की बैठक है अभी, हमारा गतिरोध जारी है, सरकार के एक मंत्री ने आरोप लगाए, ख़ुद की सरकार पर फ़ोन टैपिंग के आरोप लगाए, बोले हम सभी बैठक में इस बारे में चर्चा करेंगे.

09:37 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: पश्चिमी राजस्थान को बजट से है विभिन्न प्रकार की उम्मीदें

जोधपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दूसरा बजट आज उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी, पश्चिमी राजस्थान को बजट से है विभिन्न प्रकार की उम्मीदें , सभी के सुझाव से पश्चिमी राजस्थान को बहुत कुछ मिलने की उम्मीद पर्यटन,खनिज,लघु उद्योग, हैंडीक्राफ्ट, ग्वार गम और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद, सड़कों के जाल बिछने से लेकर गांव और ढाणियों को जोड़ने की उम्मीद शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार से संबंधित घोषणाओं की भी है उम्मीद.

09:19 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates:  बजट से नर्सिंग संवर्ग की कई अपेक्षाएं

जयपुर, आज पेश होगा भजनलाल सरकार का बजट, बजट से नर्सिंग संवर्ग की कई अपेक्षाएं, नर्सिंग संवर्ग की है 9 प्रमुख मांगे, वेतन विसंगति,नर्सिंग भत्ता,केडर का गठन पदोन्नति,संविदा नर्सेज को नियमित करने संविदा कर्मचारियों का वेतन निर्धारित करने, नर्सिंग छात्रों का स्टाईफंड देने, कई अन्य अपेक्षा नर्सिंग अधिकारी पद का मूल वेतन 37800 से 44900 किया जाने, साथ ही अन्य पदों में 5 से 15 हजार रूपए प्रतिमाह किए जाने, वर्दी भत्ता, तथा नर्सिंग भत्ता 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह किया जाना, बजट में पिटारा खुलने की कर्मचारियों को उम्मीद.

09:17 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट की कॉपियां पहुँची विधानसभा

आज विधानसभा में पेश होगा बजट, 11 बजे उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पेश करेगी बजट, बजट की कॉपिया पहुंची विधानसभा, कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंची बजट की कॉपिया.

fallback

09:06 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: भोपालगढ़ नगर पालिका को बस स्टैंड की मिल सकती जगह

राजस्थान विधानसभा का बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी करेगी पेश, भोपालगढ़ नगर पालिका को बस स्टैंड की मिल सकती जगह, साथ ही नगर पालिका कार्यालय के लिए भी हो सकती जमीन आवंटित व भवन निर्माण राशि, नगरपालिका में सीवरेज लाइन की भी हो सकती घोषणा,पानी की समस्या के लिए स्पेशल बजट.

09:06 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: इन फील्ड्स से जुड़े टैक्स में छूट मिलना संभव

इस बार के बजट में भजनलाल सरकार ग्रीन बिल्डिंग्स, सोलर एनर्जी, ई-व्हीकल्स और पॉल्यूशन कंट्रोल को प्राथमिकता दे सकती है. इसके तहत राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर टैक्स छूट, चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या बढ़ाने के लिए नई योजनाएं, सोलर एनर्जी प्रोडक्शन, नई फैक्ट्रियों का निर्माण, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए सब्सिडी व टैक्स छूट का ऐलान संभव है. सरकार नए इंडस्ट्रियल एरिया के विकास को लेकर भी काम करेगी, जिससे प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ेगा.

08:35 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राज्य के बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

1. लगभग एक लाख तक सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकारियों के ऐलान की संभावना.

2. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का ऐलान.

3. महिला सशक्तिकरण के लिए बजट दिया जा सकता है.

4. इंडस्ट्री को राहत देने वाले कई बड़े फैसले.

5. किसानों को दिन में भी बिजली देने की योजना की घोषणा.

6. जिला स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने का ऐलान संभव.

7. राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति के लिए कई ऐलान संभव. 

8. फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की दिशा में मिल सकता है बजट.

08:34 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट में सरकार दे सकती युवाओं का नौकरियों का तोहफा

जयपुर, बजट में सरकार दे सकती युवाओं का नौकरियों का तोहफा, 70 हजार नौकरियों की घोषणा कर सकती भजनलाल सरकार, इसके अलावा रोजगार के अवसरों को भी हो सकता है एलान, स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, आज विधानसभा में पेश होगा राजस्थान सरकार का बजट, डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेगी बजट.

08:32 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: पानी को मिल सकता अपार बजट

जयपुर, राज्य के बजट से पानी को अपार बजट मिलने की संभावना, जेजेएम,अमृत 2.0 के लिए राज्य सरकार कर सकती घोषणा, अमृत 2.0 में राज्य सरकार के खर्च होने है 5 हजार करोड़, जेजेएम की मियाद बढ़ाने के बाद योजना को मिलेगा बजट, इसके अलावा PKC-ERCP के लिए बजट का ऐलान संभव, PKC-ERCP से राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझ पाएगी, नए बांधों के निर्माण,जीर्णोद्धार के लिए कर सकती है घोषणा.

07:52 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: दूदू फागी की जनता को डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा से है बड़ी उम्मीद

दूदू फागी की जनता को डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा से है बड़ी उम्मीद, बजट में खुल सकता है सौग़ातों का पिटारा, जनता के सपने हो सकते हैं पूरे, फागी में बायपास, जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे को फोर लाइन, फागी दूदू हाईवे का नवीनीकरण, दूदू में एम्स अस्पताल जैसी मिल सकती है सौंगाते.

07:51 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 7:30 सुबह जाएंगे राजभवन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 7:30 सुबह जाएंगे राजभवन, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजभवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम, सुबह 10:40 बजे विधानसभा जाएंगे मुख्यमंत्री.

07:50 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: आज सदन में नहीं होगा प्रश्न काल- शून्यकाल

जयपुर, आज सदन में नहीं होगा प्रश्न काल- शून्यकाल, सदन के कार्यवाही स्थगित होने के बाद होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक, विधानसभा में सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की भी होगी बैठक.

07:48 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट में कर्मचारियों के लिए खुलेगा पिटारा

जयपुर, आज भजनलाल सरकार का बजट होगा पेश, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी विधानसभा में पेश करेगी बजट, क्या बजट में कर्मचारियों के लिए खुलेगा पिटारा, कर्मचारी संगठनों की बजट से अपेक्षा वेतन विसंगतियों के निराकरण की है मुख्य मांग, उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समिति के गठन की कर्मचारी कर रहे मांग, समिति कर्मचारी संगठनों से वार्ता कर दूर करे वेतन, विसंगति सीएम के साथ हुए बजट संवाद में भी कर्मचारियों ने रखी थी मांग, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र राठौड़ ने संवाद में रखी थी मांग, 9, 18 व 27 वर्ष की एसीपी के स्थान पर 8, 16, 24 व 32 वर्ष पर एसीपी देने की है मांग.

07:28 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: विधानसभा में आज पेश होगा बजट

जयपुर, आज 11 बजे विधानसभा में बजट होगा पेश, वित्त मंत्री दिया कुमारी करेगी बजट पेश, भजनलाल सरकार 19 फरवरी को राज्य का दूसरा बजट पेश करने जा रही है.

07:09 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: सिवार मोड़ पर SK पोलिफॉम फैक्ट्री में लगी आग

सिवार मोड़ पर SK पोलिफॉम फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की एक दर्जन गाड़ियां पहुंची मौके पर, दमकल कर्मी आग बुझाने का कर रहे प्रयास, पिछले 1 घंटे से धधक रही है फैक्ट्री, विश्वकर्मा,बगरू,मानसरोवर,बिंदायका की दमकल मौजूद.

07:06 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान बजट 5 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है!

राजस्थान बजट में 5 लाख करोड़ से अधिक खर्च किया जा सकता है. वहीं, युवा रोजगार, महिलाओं के लिए योजनाएं, पेय जल आपूर्ती के लिए भी बड़े एलान हो सकते हैं.

07:05 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक, सीएम भजनलाल शर्मा ने की विकास की बात, कहा - पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान छू रहा विकास की नई ऊंचाइयां, हमारी सरकार ने विकास की बात की, करके भी दिखाया, हमने आमजन तक पहुंचाया जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ.

07:02 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज राज्य का बजट पेश करेंगी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी, इससे पहले दीया ने मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दे दिया था, उन्होंने अधिकारियों के साथ इसकी फोटो 'एक्स' अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा कि राजस्थान बजट 2025-26 को अंतिम रूप दिया गया,  इस दौरान उनके साथ एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (फाइनेंस) अखिल अरोड़ा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (बजट) देबाशीष पृष्टी, गवर्नमेंट सेक्रेटरी (एक्सपेंडिचर) नवीन जैन, गवर्नमेंट सेक्रेटरी (रेवेन्यू) कुमार पाल गौतम, डायरेक्टर (बजट) बृजेश किशोर शर्मा मौजूद रहे.

07:02 AM

Rajasthan Budget 2025 Live Updates: सीकर वाशियों को है बजट से खास उम्मीद 

सीकर, बजट में सीकर वाशियों को है उम्मीद, सांगलिया धूनी के विकास विस्तार के बजट की उम्मीद, सीकर में ड्रेनेज और लिफ्ट कैनाल के लिए बजट पास होने सालासर से शाकंभरी तक और अन्य सड़कों की उम्मीद, कई अस्पतालों के क्रम्मोनत पेयजल मिलने की उम्मीद, पिछले बजट में खाटू श्यामजी को मिले 100 करोड़ के बजट का नहीं हुआ कोई कार्य, सीकर के स्पोर्ट्स कॉलेज रामू का भी नहीं हुआ काम, इस बार के बजट से फिर से लोगों को हैं उम्मीद.

Trending news