Kotputli News: कोटपूतली के नीमराणा में विवादित जमीन मामले को लेकर नगरपालिका के सामने सेकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं. लोगों ने सभी बाजार बंद करवा दिए. हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. लोगों ने कहा नीमराना में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, फिर कैसे वक्फ बोर्ड ने जमीन होने का दावा किया. नगरपालिका की जमीन होने पर भी नगरपालिका ने सही तरिके से पैरवी नहीं की, पुलिस का जाप्ता मौके पर तैनात है.
Trending Photos
Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा कस्बे में पुराने समय के एक सार्वजनिक तिबारा स्थल की विवादित जमीन मामले में न.पा. प्रशासन की ओर से कोर्ट में पैरवी की मांग को लेकर कस्बा के युवा व ग्रामीण नीमराणा नगर पालिका कार्यलाय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं. ग्रामीणों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि कोर्ट में जमीन को लेकर सही तरीके से कोई पैरवी नहीं की गई, जिसको लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.
उक्त जमीन मामले में हाफिज नुरुद्दीन बनाम राजस्थान सरकार के मामले में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नीमराणा कोर्ट में दिसम्बर माह में इजराय होने के लिए आई थी. उसमें नगर पालिका की ओर से सार्वजनिक हित की इस सम्पति पर उचित कार्यवाही नही करने का आरोप ग्रामीनो ने लगाया.
धरना प्रदर्शन आयोजन से जुड़े अजित जोशी ने बताया की प्रशासन की ओर से सही पैरवी नही करने के विरोध में नगरपालिका क्षेत्र सहित आसपास क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है. अजीत जोशी ने बताया 2015 मे नीमराना कोर्ट मे एक वक्फ बार्ड की जमीन होने का दावा पेश किया गया था जिसके बाद 2018 मे मामले को लेकर नगरपलिका के द्वारा उक्त जमीन के विरोध मे दावा पेश किया गया था. बताया उक्त जमीन सार्वजनिक है जो नगरपालिका के अधीन आती है.
जिसमे सार्वजनिक रूप से किसी भी प्रकार का निर्माण कर लोगो के लिये सुविधाएं बनाई जा सकती है समे शौचालय बस स्टेण्ड पार्किंग धर्मशाला इत्यादि लेकिन वक्फ बोर्ड का झूठा दावा पेश किया गया है. क्योंकि आजादी के बाद से नीमराना मे कोई भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता और नाही कोई उनकी जमीन है जिसके चलते किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा ये दावा पेश किया गया है. लेकिन नगरपालिका ने ठोस पैरवी नहीं की जिस कारण न्यायलय ने उक्त जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन होने की डिग्री करने को कहा है अगर अभी भी समय रहते नगरपालिका के द्वारा मजबूती से उक्त जमीन को लेकर ठोस पैरवी की जाये तो जमीन नीमराना कस्बे वासियो के काम आ सकती है.... पैरवी मजबूत करने को लेकर ग्रामीणों व कस्बे वासियो ने नगरपालिका को पहले भी कई बार अवगत करवाया था लेकिन कार्रवाई ठीक तरह से नहीं कर पाये. साथ ही धरना प्रदर्शन के साथ विरोध कर रहे लोगो ने नीमराना के बाजारों बाजार भी बंद करवाये है.
नीमराणा थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया की कस्बे में एक तिबारे को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. जिसको लेकर आज नीमराणा कस्बे के लोगों ने बाजार बंद कर विरोध जता रहे है. मामले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. लोग शांतिपूर्ण विरोध जता रहे है. फिलहाल मौके पर पुलिस का जाप्ता मौके पर तेनाता है और समझाईस का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: विवादित जमीन मामले को लेकर नगरपालिका के सामने लोगों ने दिया धरना