Churu News: सरदारशहर के नाहरसरा गांव में 10 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों और किसानों का जनजीवन बेहाल है. आक्रोशित लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर कब्जा जमा लिया. महिलाएं लोकगीत गाकर विरोध जता रही हैं. समाधान न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
Trending Photos
Rajasthan News: नाहरसरा गांव में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद, आक्रोशित ग्रामीण और किसानों ने तहसील कार्यालय का किया घेराव, ग्रामीण महिलाओं ने नृत्य कर और लोकगीत गाकर किया विरोध प्रकट सरदारशहर तहसील के नाहरसरा गांव में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद है. जिसके कारण 350 घरेलू कनेक्शन और 46 कृषि कनेक्शन बंद पड़े हैं.
गांव में जहां अब मोबाइल चार्ज करने तक की व्यवस्था नहीं है तो वहीं कृषि कनेक्शन पर विद्युत सप्लाई बंद होने से किसानों की फैसले पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर पहुंच चुकी है. ग्रामीण और किसान पिछले चार दिन से अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के आगे दिन-रात कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. आखिरकार आज ग्रामीण और किसानों ने ताल मैदान से लेकर तहसील कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और उसके बाद में तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसील कार्यालय का कार्य ठप करवा दिया है.
किसानों ने पूरी तरह से तहसील कार्यालय पर कब्जा कर लिया है. विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाए तहसील कार्यालय में नृत्य कर और लोकगीत गाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. किसान नेता रामकृष्ण छिंपा ने बताया कि नाहरसरा गांव में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद है. ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से हम लोग एसडीएम कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना दिए हुए बैठे हैं. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. आक्रोशित किसानों व ग्रामीणों ने अब तहसील कार्यालय पर कब्जा किया है. उनका कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बंद हुए शराब के ठेके!, शौकीनों के सामने खड़ी हो गई विकेट समस्या