Jaipur News: बजट पेश करने से पहले सरकार की अहम बैठक, फोन टैपिंग से लेकर इन मुद्दों पर होगी गंभीर चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651411

Jaipur News: बजट पेश करने से पहले सरकार की अहम बैठक, फोन टैपिंग से लेकर इन मुद्दों पर होगी गंभीर चर्चा

Jaipur News: राजस्थान में कल वित्त मंत्री दिया कुमारी दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी. भाजपा विधायक दल की बैठक में बजट घोषणाओं और विपक्ष के हमलों से निपटने की रणनीति बनेगी. फोन टैपिंग विवाद पर भी चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने गतिरोध खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई.

Jaipur News

Rajasthan News: प्रदेश की भजन लाल सरकार कल राजस्थान विधानसभा में अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट पेश करने से पूर्व आज शाम भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में बजट घोषणाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चर्चा होगी.

राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी कल राजस्थान विधानसभा में अपना बजट भाषण पढ़ेगी. बजट के पेश करने के दौरान सदन की व्यवस्था से सुचारू रहे इसको लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल बैठक में विपक्ष के आरोपी और सवालों के जवाब को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी. राज्यपाल अभिभाषण के रिप्लाई के दौरान विपक्ष ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आरोपी को लेकर हंगामा किया था. इससे सदन में गतिरोध पैदा हुआ था.

विधायक दल की बैठक-
दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग को लेकर दिए गए बयान के बाद जिस तरह से पिछले दिनों विधानसभा में हंगामा बरपा और नेता प्रतिपक्ष का राज्यपाल के अभिभाषण पर वक्तव्य भी नहीं हुआ.. ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है कि बजट के दौर हंगामा के आसार हो सकते हैं. विधायक दल की बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा बजट पेश होने और बजट के बाद होने वाली चर्चा को लेकर भाजपा विधायकों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. बजट की जाने वाली घोषणाओं को किस तरह से सदन और सदन के बाहर प्रेजेंट किया जाए, इसको लेकर भी विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी.

अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के जरिये किया गतिरोध खत्म-
बता दे कि फोन टैपिंग को लेकर विधानसभा में चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए एक दिन पहले यानि सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्व दलीय बैठक बुलाकर इस गतिरोध को खत्म करने की कोशिश की. बैठक के बाद यह कहा गया कि फोन टैपिंग के मुद्दे पर विपक्ष सरकार से जो जवाब सदन में मांग रहा है. वह सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष व्यवस्था दे देंगे. 19 फरवरी जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू होगी विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष 20 फरवरी को शून्यकाल के दौरान फोन टैपिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यवस्था दे देंगे. जैसे ही अध्यक्ष की ओर से सरकार के जवाब को लेकर व्यवस्था दी जाएगी उसके बाद विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से बजट को सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- Bharatpur News: भरतपुर में ट्रक से टकराई कार, भीषण एक्सीडेंट में कार चकनाचूर

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news