IPL 2023 RR vs LS : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार 22,960 दर्शक आईपीएल मैच का आनंद उठा सकेंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस बार स्टेडियम में स्पेशल सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है.
Trending Photos
IPL 2023 RR vs LS : राजधानी जयपुर में बुधवार को क्रिकेट का जोश जमकर देखने को मिलेगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बुधवार से आईपीएल मैच की शुरुआत हो रही है. शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा. IPL की रैंकिंग में राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर है जबकि लखनऊ दूसरे नंबर पर.
जयपुर में होने वाले उद्घाटन मैच में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष और आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी के पहुँचने का प्रस्तावित कार्यक्रम है. बुधवार को होने वाले मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से प्रेस वार्ता आयोजित की गई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हिस्सा लिया जबकि लखनऊ की तरफ से ऑलराउंडर युदवीर ने मीडिया से बातचीत की. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार 22,960 दर्शक आईपीएल मैच का आनंद उठा सकेंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस बार स्टेडियम में स्पेशल सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है.
माना जा रहा है कि पिच को कुछ इस तरह तैयार किया जाएगा कि यहां बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है . पिच . हालांकि गेंदबाजों को भी यहां अच्छा बाउंस मिलेगा ऐसी उम्मीद है . पिच पर घास भी छोड़ी जाएगी ताकि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिले. बुधवार शाम को होने वाले मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर नेट्स प्रैक्टिस में हिस्सा लिया.
रॉयल्स के लिए जयपुर में खेलना इसलिए खास है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स का अपने होम ग्राउंड जयपुर में परफॉरमेंस अच्छा रहा है. यहां रॉयल्स ने 68 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबले जीते हैं. ऐसे में पिछली बार की फाइनलिस्ट रॉयल्स के लिए माना जा रहा है कि वह जयपुर में 5 में से कम से कम 4 मुकाबले जीत सकती है. पहले आईपीएल 2008 की चैंपियन रॉयल्स ने SMS स्टेडियम में अब तक कुल 47 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 32 में उन्हें जीत मिली है. 2008 और 2013 में यहां हुए सभी मुकाबलों में रॉयल्स ने जीत दर्ज की थी.
एसएमएस स्टेडियम में रनों का पीछा करना टीमों को रास आता है. यही वजह है कि यहां टीमें ज्यादातर टॉस के बाद बॉलिंग चुनती हैं. जयपुर में अब तक हुए मैचों में 47 में से 32 मैच टीमों ने चेज करते हुए जीते हैं. वहीं फर्स्ट बैटिंग करते हुए सिर्फ 15 मुकाबले जीते गए हैं. इसके अलावा 47 में से 25 मुकाबले टॉस जीतने वाली टीम जीती है, वहीं 22 मुकाबले टॉस हारने वाली टीम ने जीते हैं. IPL 2023 की पॉइंट टेबल में पिछले साल की फाइनलिस्ट और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए है. टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं. इसमें से चार में उसे जीत मिली है. टीम का नेट रन रेट भी काफी अच्छा है. राजस्थान अकेली ऐसी टीम है, जिसका नेट रन रेट प्लस में एक से ज्यादा है.
19 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
27 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)
यह भी पढ़ें-
8 साल तक रखा भाभी-बहन का रिश्ता, फिर बन गए पति-पत्नी, वजह कान खड़े कर देगी
जयपुर में रामप्रताप मीणा की मौत का मामला, 4 और वीडियो आए सामने, धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा के भाई