Jaipur: पेपर लीक पर फूटा हनुमान बेनीवाल का गुस्सा, वसुंधरा राजे-गहलोत सरकार पर लगाया गठजोड़ का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1527911

Jaipur: पेपर लीक पर फूटा हनुमान बेनीवाल का गुस्सा, वसुंधरा राजे-गहलोत सरकार पर लगाया गठजोड़ का आरोप

राजस्थान में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने पेपर लीक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और मौजूदा गहलोत सरकार में गठजोड़ होने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि RLP 17 जनवरी को इस मामले में राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी.

Jaipur: पेपर लीक पर फूटा हनुमान बेनीवाल का गुस्सा, वसुंधरा राजे-गहलोत सरकार पर लगाया गठजोड़ का आरोप

Jaipur News: राजस्थान में पेपर लीक मामले में लगातार घमासान जारी है. विधानसभा सत्र में विपक्ष इस मामले में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करेगा. इससे पहले आरएलपी ने भी पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा तीखा पर हमला बोला. 

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने पेपर लीक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और मौजूदा गहलोत सरकार में गठजोड़ होने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि RLP 17 जनवरी को इस मामले में राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में राजनीतिक पतंगबाजी, विभानसभा चुनाव में हो रही एक-दूसरे की पेंच काटने की तैयारी

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजस्थानम में पेपर लीक की कोई नई परंपरा नई नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार में भी कई पेपर लीक हुए. राजनीति की तरह पेपर लीक कराने में भी वसुंधरा और गहलोत का गठजोड़ नजर आ रहा. पूर्ववर्ती सरकार में आरपीएससी चेयरमैन पर भी आरोप लगे वह सबके सामने है और इस सरकार में भी आरोपों की जांच आरपीएससी के दफ्तर तक पहुंच रही है. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही सरकारों ने बेरोजगारों के .विश्वास के साथ कुठाराघात किया है. किस तरह से लाखों बेरोजगार के विश्वास को तोड़ा जाए, आज लाखों युवा पेपर लीक के दंश को झेल रहे हैं.

सीबीआई जांच हो - बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला गया है, उसको लेकर सरकार को चाहिए कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए. बेनीवाल ने कहा कि इससे पहले इतिहास गवाह की जब भी सीबीआई की जांच हुई है तो बड़े-बड़े आकाओं के नाम सामने आए हैं. हम मांग कर रहे हैं कि सरकार पाक साफ है तो वह इस मामले की जांच सीबीआई से कराए. बेनीवाल ने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को लेकर भी कहा कि लोगों में बीजेपी के खिलाफ भी खूब आक्रोश है, जन आक्रोश यात्रा फेल हो गई है.

RLP करेगी तीन बड़े प्रदर्शन
बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक की जांच स्टेट गवर्नमेंट कराती है, जिसकी वजह से बड़े आकाओं को जेल नहीं होती. पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच करवानी चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन से भट्टा बैठा हुआ है. पेपर लीक से बेरोजगार हैरान परेशान हैं, बिजली संकट से किसान त्रस्त हैं और अवैध बजरी खनन से लोग पीड़ित हैं. इन तीनों मुद्दों को लेकर आरएलपी प्रदेश भर में तीन बड़े आंदोलन करेगी. बेनीवाल ने कहा कि 17 जनवरी को पेपर लीक के मुद्दे को लेकर युवाओं के साथ राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. 19 जनवरी को अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ बालोतरा बाड़मेर में विरोध प्रदर्शन होगा और 20 जनवरी को बिजली को लेकर अजमेर डिस्कॉम का घेराव करेंगे.

150 से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बिना किसी गठबंधन के डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने लूट मचाई है, उससे आम जनता पूरी तरीके से तरफ से आरएलपी अब प्रदेश में विकल्प के रूप में खड़ी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ में चुनाव लड़ेंगे.

बेनीवाल ने कहा कि इस बार हमारे विधानसभा में 3 विधायक होने के बावजूद भी हमने हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. यहां तक कि किसानों के मुद्दे पर बीजेपी से किए हुए गठबंधन को भी हमें तोड़ दिया. बेनीवाल ने कहा RLP अपनी शर्तों पर गठबंधन करती है, हमारा वसुंधरा राजे से विरोध था तो बीजेपी मुख्यालय में नहीं घुसने दिया. हमने तय किया था वसुंधरा को सत्ता से बाहर करने का और हमने कर भी दिखाया.

Trending news