Trending Photos
जयपुर: जयपुर में नाइट टूरिज्म, शहर की विरासत संस्कृति के साथ फिटनेस को बढ़ावा देने के उदेश्य से रात को ''सीआईआई-एनबीसी जयपुर बाय नाइट मैराथन'' के 5वें संस्करण का आयोजन किया गया.मैराथन के साथ-साथ एक अनूठा जेबीएन साइक्लोथॉन भी आयोजित हुआ. मैराथन और साइक्लोथॉन को जवाहर कला केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, सीआईआई के चेयरमैन गौरव रूंगटा, निदेशक पर्यटन रश्मि शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक प्रह्लाद सिंह कृष्णिया, एनईआई लिमिटेड के सीईओ व प्रेसिडेंट रोहित साबू, सीआईआई के वाइस चेयरमैन अभिनव बंथिया और सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक एवं स्टेट हेड नितिन गुप्ता ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई,.यह आयोजन सीआईआई, राजस्थान सरकार के पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा किया गया.इसके अतिरिक्त यंग इंडियन्स (Yi) और CII-इंडियन वुमन नेटवर्क राजस्थान (IWN) ने भी इस पहल में सहयोग किया.
फिटनेस का संदेश-
कार्यक्रम की शुरुआत जोश भर देने वाली संगीत प्रस्तुतियों के साथ हुआ,.इस दौरान जुम्बा फिटनेस वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.जिसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों ने साइक्लोथॉन और मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.मैराथन में लगभग 2 हजार रनर्स ने दौड़ लगाई.
मैराथन के इस संस्करण में धावकों के लिए 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणी में दौड़ रखी गई थी.प्रत्येक श्रेणी को विभिन्न आयु वर्गों में विभाजित किया गया. 5 किलोमीटर की दौड़ को छोड़कर 10 किलोमीटर की मैराथन टाइम्ड रन थी. वहीं जेबीएन साइक्लोथॉन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. साइक्लोथॉन में प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों की निगरानी में लाईट्स से सजी साईकिल चलाकर फिटनेस का संदेश दिया.
बॉय नाइट मैराथॉन
जवागर कला केंद्र पर अतिथियों का स्वागत ढोल वादन और कच्ची घोड़ी नृत्य से किया गया.जयपुर बॉय नाइट मैराथॉन में सबसे पहले म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ जुम्बा फिटनेस वर्कशॉप आयोजित की गई. इस अवसर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि पर्यटन विभाग ने सीआईआई के साथ मिलकर जयपुर बॉय नाइट मैराथॉन का आयोजन किया है. जिससे रात्रि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके साथ ही जयपुरवासी और अन्य पर्यटक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहे.और शहर के पर्यटन स्थलों के प्रति जिम्मेदारी का भाव उनमें जागे. ओटीएस चौराहे तक शनिवार को अलग ही नज़ारा नजर आया,.जब साइक्लोथॉन और मैराथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागी एक बेहतर स्वास्थ्य कल के लिए संदेश देते दौड़े और साइकिल चलाई. अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए.