Dholpur News: बाड़ी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार, अधिकारी नहीं दे सके पार्षदों के सवालों के जवाब!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576231

Dholpur News: बाड़ी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार, अधिकारी नहीं दे सके पार्षदों के सवालों के जवाब!

Dholpur News: बाड़ी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक का पार्षदों ने जंंमकर बहिष्कार किया. इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी पार्षदों के सवालों के जवाब नहीं दे सके.

Dholpur News: बाड़ी नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार, अधिकारी नहीं दे सके पार्षदों के सवालों के जवाब!

Rajasthan News: बाड़ी शहर के नगर पालिका के साधारण सभा की बैठक का आज पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. बैठक बहिष्कार के बाद पार्षद इतने आक्रोशित दिखे कि उन्होंने नगर पालिका मुर्दाबाद तक के नारे लगाए.  ऐसे में हंगामे के बीच नगर पालिका प्रशासन द्वारा रखा गया एजेंडा भी पास नहीं हो सका और बैठक को समाप्त कर दिया गया.

नगर पालिका बोर्ड के साधारण सभा की बैठक को लेकर अधिशासी अधिकारी श्यामबिहारी द्वारा दो दिन पूर्व एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें सभी पार्षदों से आग्रह किया गया कि गुरुवार 26 दिसंबर को नगर पालिका के EO क्वार्टर में बैठक आयोजित होगी. जिसमें एजेंडे के पांच बिंदु भी रखे गए.

बैठक के दौरान जब पार्षदों ने अपनी समस्याएं रखी और नगर पालिका प्रशासन से उनके जवाब मांगे तो EO सहित कोई अधिकारी जवाब नहीं दे सका. पार्षद मोनू मंगल ने तो यहां तक आरोप लगाया कि जब बैठकों में रखे गए मुद्दों और समस्याओं के साथ पार्षदों द्वारा दी गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी बैठक करने से क्या फायदा. वहीं उन्होंने नगर पालिका में फंड नहीं होने के मामले में भी आरोप लगाया कि जब पालिका कर्ज में है तो फिर बैठकों का क्या औचित्य है.  कर्ज है तो किस बात का है यह भी सभी के सामने आना चाहिए.

पार्षद ठाकुर रुक्मपाल सिंह जादोन,ओमवीर सिंह, राजकुमार भारद्वाज ने कहा कि 4 वर्ष से कोई काम नहीं हुआ है. गलियों में अंधेरा पड़ा है. साफ सफाई ठीक नहीं है और तो और नगर पालिका की आमदनी क्या है. कितना फंड आता है. इसको कैसे खर्च करते हैं? इसकी कोई जानकारी पार्षदों को नहीं दी गई. हमेशा पार्षदों को अंधेरे में रखा गया है. ऐसे में सभी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है. आज की बैठक में कोई एजेंडा पास नहीं हुआ है.

पार्षदों ने लगाए गम्भीर आरोप

वार्ड पार्षद जुबरान खां,अनीता मीणा,हरिसिंह पहाड़िया, प्रवीण सिंगल,रोहित मंगल,सुदामा कंसलने आरोप लगाए की 4 साल से नगर पालिका में भ्रष्टाचार पनपा हुआ है. ठेकेदारों का बोलबाला है. ठेकेदारों को गुपचुप रूप से भुगतान किया जाता है. कमीशन खोरी का खेल चल रहा है. करोड़ों रुपया आता है. उसे किस प्रकार खर्च करते है. पार्षदों को भनक तक नहीं लगती है. आवास योजना,शहरी नरेगा योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त थे. जिसकी जांच होनी चाहिए. तभी आगे कोई मीटिंग होगी और पार्षद उसमें भाग लेंगे.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी ने बताया कि पार्षदों ने बैठक में हंगामा किया. ऐसे में एजेंडे को लेकर चर्चा तो हुई लेकिन प्रस्ताव पास नहीं हुआ है. पार्षदों से समझाइश का प्रयास किया है. उनकी समस्याओं को लेकर भी जानकारी चाही है. हंगामे के चलते मामला बिगड़ गया है. 

Trending news