Churu News: बंद कमरे में बेटे ने किया ऐसा काम, सुबह मां देखते ही लगी चिल्लाने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634497

Churu News: बंद कमरे में बेटे ने किया ऐसा काम, सुबह मां देखते ही लगी चिल्लाने

Churu News: राजस्थान के चूरू में एक युवक ने बंद कमरे में बड़ा कदम उठाया. वहीं, जब सुबह मां ने देखा तो वो चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग आए और पुलिस को सूचना दी. 

Rajasthan Crime

Churu News: शहर के वार्ड 51 में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. कोतवाली थाना के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा बड़ा भाई नंदकिशोर कानखेडि़या ने अपने घर के कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करली. नंदकिशोर बीटेक किया हुआ था, जो बेरोजएकगार होने के कारण तनाव में रहता था. 

इसके कारण नंदकिशोर ने बेरोजगारी से परेशान होकर घर के कमरें में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह नंदकिशोर की मां जब कमरे के दरवाजे को खोलकर देखा और चिल्लाने लगी तो मृतक का छोटा भाई कमरे की तरफ आया तो देखा कि नंदकिशोर पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है.

घर में चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिवार के लोग आए. उन्होने पुलिस को फोन पर सूचना दी. मौके पर कोतवाली पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया. शव फंदे से उतारवाकर राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

आज सुबह अस्पताल की मोर्चरी में युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.  नंदकिशोर ने 2018 में भीलवाड़ा से बीटेक किया था. वह काफी दिनों से नौकरी की तलाश में लगा हुआ था. वहीं, बेरोजगार होने के कारण तनाव में रहने लगा था. बेरोजगारी से परेशान होकर नंदकिशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

पढ़िए चुरू की एक और खबर 
Churu News: ड्यूटी पर तैनात आरएसी के जवान की बिगड़ी तबियत, हुई मौत 

Churu News: राजस्थान के चूरू के शहर के राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज में गार्ड कि ड्यूटी पर कार्यरत आरएसी के कांस्टेबल की तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई. सदर थाने के हेड कांस्टेबल संजय कमाण्डो ने बताया कि राजकीय पॉलोटे​क्निक कॉलेज में आरएसी का कांस्टेबल सिरसली निवासी 42 वर्षीय राजकुमार नैण कल रात्रि को डयूटी पर तैनात था. 

रात्रि को लगभग 3 बजे राजकुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे राजकीय डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

कांस्टेबल राजकुमार की तबियत बिगड़ने पर साथ ही डूयटी कर रहे गार्ड इंचार्ज हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने राजकुमार के परिजनों को भी फोन कर सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोग चिकित्सालय पहुंचे, तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी. 

सूचना के बाद अस्पातल पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. चिकित्सकों के अनुसार, प्रथम दृष्टया राजकुमार की मौत हार्ट अटैक होने से बताई जा रही है. आज सुबह अस्पताल में परिजनों के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. राजकुमार 2003 में आरएसी में ई कंपनी में लगा था. राजकुमार की 22 वर्ष की नौकरी हुई है. राजकुमार की एक बेटी व एक बेटा है. बेटी बीएएसी में नर्सिंग कर रही है. वहीं, बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है.  

 

Trending news