Payal Rohatgi in Rajasthan: कोर्ट ने पायल रोहतगी को 24 अप्रैल को उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. वह लंबे समय से हाजिरी माफी लगा रही थीं, लेकिन इससे पहले की तारीख पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी. इसके बाद पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi) 24 अप्रैल की सुबह कोर्ट पहुंचीं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Trending Photos
Payal Rohatgi in Rajasthan: स्वतंत्रता सैनानी कमला नेहरू का चरित्रहनन कर इंदिरा गांधी को नेहरू की अवैध संतान बताने के मामले में 4 चाल पुराने मामले में सोमवार को आरोपित अभिनेत्री पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi) को बूंदी न्यायालय में पेश किया उन्होंने अपना अधिवक्ता बदल लिया है और अब नई तारीख मिली है.इस दौरान अभिनेत्री के पति संग्राम सिंह भी साथ रहे.
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में शराबी एंबुलेंस ड्रइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में लगाया 1 घंटा
क्या था मामला
4 साल पहले एक वीडियो जारी कर नेहरू-गांधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेत्री औ पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi) ने सोमवार को बूंदी कोर्ट में पेश हुईं. वह लंबे समय से हाजिरी माफी लगा रही थीं, लेकिन इससे पहले की तारीख पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी. इसके बाद पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi) 24 अप्रैल की सुबह कोर्ट पहुंचीं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बता दें, आपत्तिजनक टिप्पणी का यह मामला चार साल पुराना है, जो बूंदी कोर्ट में चल रहा है और इसमें कांग्रेस नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
2019 में हुई था गिरफ्तारी
चार साल पहले सोशल मीडिया पर पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi) के जरिए जैसे ही नेहरू-गांधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की. वैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने बूंदी सदर थाना में पायल रोहगतगी ( Payal Rohatgi) के खिलाफ की शिकायत पर दर्ज करवाई था, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पायल रोहतगी को 2019 में गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश किया था . न्यायालय ने पायल रोहतगी को एक दिन के लिये भेजा गया था. उसके बाद उन्हें जमानत मिल गई तभी से वह जमानत पर बाहर है.
यह भी पढ़ेंः मालपुरा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना युवाओं के लिए साबित हुई मील का पत्थर, शहरों का भी बदल रहा है नक्शा