Trending Photos
बारां: कोतवाली थाना पुलिस ने नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर ब्रांडेड कम्पनियों का टैग और स्टिकर लगाकर बेचने की शिकायत पर शहर की दो दुकानों में कार्रवाई की है. मामले में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि सोनीपत हरियाणा निवासी फरियादी शमसेर पुत्र दिलप ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया की वह स्पीड सर्च सक्योरिटी एण्ड नेटवर्क प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है.
रिपोर्ट में बताया कि शहर में शाहाबाद रोड पर पंकज इलेक्ट्रिकल्स व श्रीश्याम इलेक्ट्रोनिक्स की ओर से उसके कम्पनियो के नाम से नकली मिक्सर ग्रान्डर, पंखे आदि बेचने व सप्लाई किए जा रहे है. जिससे हमारी कम्पनी व सरकार को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है. अगर इन दुकानो पर तलाशी ली जाए तो नकली बिजली उपकरण व घरेलू उपकरण बरामद हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पपुरना के सरकारी स्कूल से अध्यापकों के तबादले से छात्र नाराज, आदेश वापस लेने की मांग
20 नकली टैब फोन समेत कई अन्य सामान जब्त
कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव के नेतृत्व में थाना स्तर की विशेष टीम का गठन किया गया.टीम ने कार्रवाई कर शाहबाद रोड स्थित श्रीश्याम इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर तलाशी के दौरान दुकानदार नाकोड़ा कॉलोनी निवासी नितेश गोयल के कब्जे से ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर लगे 34 छत के पंखे, 49 मक्सर ग्राइन्डर मिले.जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद शाहबाद रोड पंकज इलेक्ट्रिकल्स की दुकान को चैक किया तो वहा दुकानदार जयप्रकाश पुत्र कन्हैयालाल के कब्जे से 20 नकली टैबल फेन जब्त किए हैं.
पुलिस ने नकली कम्पनी के उपकरणों पर ब्रांडेड कम्पनी के लोगों स्टिकर लगाकर बेचने पर दुकानदार नितेश गोयल व जयप्रकाश पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस पुलिस टीम कोतवाली मांगेलाल यादव, एएसआई रोहिताश,कांस्टेबल सोनाराम, महावीर आदि शामिल रहे.
Reporter- Ram Mehta