केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का उपचुनाव में रामगढ़ सीट को लेकर बड़ा बयान, बोले- टिकट मांगने वाले ज्यादा हैं मतलब...'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460842

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का उपचुनाव में रामगढ़ सीट को लेकर बड़ा बयान, बोले- टिकट मांगने वाले ज्यादा हैं मतलब...'

Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का उपचुनाव में रामगढ़ सीट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ सीट पर टिकट मांगने वाले ज्यादा हैं. उन्होंने इस बात का मतलब स्पष्ठ किया.

Bhupendra Yadav

Rajasthan Politics: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आज अलवर पहुंचे. अलवर के मिनी सचिवालय में उन्होंने अलवर और तिजारा खैरथल,कोटपुतली बहरोड़ जिले के कलेक्टर SP एवं अन्य अधिकारियों की बैठक ली. 

बैठक में उन्होंने सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी. इस दौरान भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के बाद वह सरकार से अस्पताल, पानी और सड़कों के लिए पैसा लेकर आए थे. इन विकास कार्यों की अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट ली गई है. इन विषयों पर अभी तक की प्रगति क्या रही की जानकारी ली गई है. 

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रामगढ़ में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभी को एकजुट होकर भाजपा को जिताने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं. अलवर जिले के विकास कार्य और सफाई के लिए वह प्रतिबद्ध हूं .इसके लिए सरकारी स्तर पर जो भी कार्य होंगे. वह सभी किए जाएंगे.

भपेंद्र यादव ने माना कि रामगढ़ से टिकट मांगने वाले अधिक हैं. इसका मतलब पार्टी जीत रही है. उदयपुर में आदमखोर पैंथर को पकड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए गाइड लाइन के अनुसार काम किया जाएगा. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर जिले के अधिकारियों से विकास से जुड़ी अलग-अलग परियोजनाओं की तथ्यात्मक जानकारी ली है. बगड़ तिराहा के पास एसटीपी लगाने के काम का लोकार्पण किया. उसकी पूरी जांच की है. यहां रोजाना के 180 टन कचरा निकलता है. सीटीपी प्लांट को वापस चालू कराया है. इन सब कामों को रास्ते पर लाने का काम किया है. रामगढ़ में मेवात विकास बोर्ड योजना में जिला परिषद से काम मंजूर हुए हैं.

Trending news