Ajmer News: अजमेर में बच्चों के कंचे खेलने में बड़ा विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी चली.
Trending Photos
Ajmer News: अजमेर में बच्चों के कंचे खेलने में बड़ा विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी चली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने लोगों को समझाइश के लिए पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.
विवाद के बीच एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. वहीं नारेबाजी को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को थाने से खदेड़ दिया. वहीं, इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग 8 लोग घायल हो गए हैं. हालात बेकाबू न हों इसलिए 9 थानों का जाब्ता तैनात किया गया है. घटना लौंगिया क्षेत्र में सोमवार देर शाम को हुई है.
जानकारी के मुताबिक लौंगिया मोहल्ला निवासी भारती ने बताया कि बच्चों के झगड़ा हो रहा था, जिसको को लेकर सारा विवाद हुआ था. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया था. तभी 30 से 40 लोगों ने परिवार पर पत्थरों से हमला कर दिया. परिवार के कई लोगों के काफी चोट आई है. हमला करने वाले लोगों के हाथ में तलवार, धारदार हथियार, लकड़ी, हॉकी और पत्थर थे.
वहीं सामने वाले पक्ष की महिलाओं ने भी हमला किया. करीब 7 से 8 लोग हमारे पक्ष के घायल ह गए हैं. मदद के लिए हमने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस पर भी पत्थर फेंक कर हमला हुआ. हमला करने वाले लोग विशेष समुदाय के थे. गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मौके पर शांति है और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthani Bridal Look: इस वेडिंग सीजन हल्दी से लेकर शादी तक, नायरा के इन राजस्थानी लुक्स को करें रीक्रिएट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!