Ajmer Bus Fire: नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी राजस्थान रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. बस अपने आप 20 फीट आगे बढ़कर दीवार से टकराई. गनीमत रही कि बस खाली थी. पुलिस शॉर्ट सर्किट को कारण मान रही है, जबकि ड्राइवर की भूमिका की जांच जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बस अपने आप करीब 20 फीट आगे बढ़ी और स्टैंड की दीवार से टकराकर रुकी. राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त न तो बस में कोई यात्री सवार था और न ही स्टैंड पर कोई अन्य बस खड़ी थी, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी पुलिस को सूचना
नसीराबाद सिटी थाने के हेड कॉन्स्टेबल के अनुसार, बस में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह करीब 5 बजे मिली. स्टैंड पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर बताया कि एक बस धू-धूकर जल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, जो कुछ ही देर में पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
बस स्टैंड प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि अजमेर डिपो की यह बस नसीराबाद आकर रातभर स्टैंड पर खड़ी थी. इसे सुबह 6:45 बजे अजमेर के लिए रवाना होना था. हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है.
बस का ड्राइवर जोगेश यादव हादसे के वक्त कहां था, इसकी भी जांच की जा रही है. अगर बस में यात्री होते, तो हालात बेहद खतरनाक हो सकते थे. प्रशासन का कहना है कि बसों की नियमित जांच की जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं, जिससे दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- कोयला घोटाले की जांच की मांग पर ऊर्जा मंत्री घिरे, सदन में विपक्षी दलों का हंगामा