Ajmer Blackmail Kand: स्कूल गर्ल्स पर रोजा रखने और कलमा पढ़ने का बनाते दबाव मजदूर, फिर शारीरिक संबंध बना...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651311

Ajmer Blackmail Kand: स्कूल गर्ल्स पर रोजा रखने और कलमा पढ़ने का बनाते दबाव मजदूर, फिर शारीरिक संबंध बना...

Ajmer Blackmail Kand: राजस्थान के अजमेर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां समुदाय विशेष के युवकों पर ब्लैकमेलिंग, शोषण का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बालकों को निरुद्ध किया गया है.

Symbolic Image

Rajasthan News: ब्यावर जिले के विजयनगर में नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामला सामने आया है, समुदाय विशेष के युवकों ने नाबालिग बालिकाओं को साजिश का शिकार बनाया. मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सर्व हिन्दू समाज ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही त्रिवेणी माता मन्दिर परिसर में एक बैठक आयोजित कर घटना की कड़ी निंदा की तथा प्रशासन से सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की.

मोबाइल देकर फंसाते थे बालिकाओं
समुदाय विशेष के युवक नाबालिग बालिकाओं को छोटे मोबाइल सिम समेत उपलब्ध करवाते थे. पहले एक बालिका को फंसाकर उसे मोबाइल दिया. इसके बाद उसके माध्यम से अन्य बालिका को जाल में फंसाकर डरा कर शोषण करते थे.

रोजा रखने और कलमा पढ़ने का बनाते थे दबाव
रिपोर्ट के अनुसार, समुदाय विशेष के युवक नाबालिक बालिकाओं को उनकी पसंद के कपड़े पहनने, कैफे ले जाने, रोजा रखने और कलमा पढ़ने का दबाव डालते थे. शोषण करने के लिए उन पर एक दूसरे की सहेलियों से मिलवाने का दबाव बनाते थे. इनकार करने पर जान से मारने की धमकियां दी जाती थी.

बालिका ने घर से चुराए रुपए, तो हुआ खुलासा
समुदाय विशेष के आरोपी की ओर से रुपयों की मांग करने व रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने पर एक नाबालिग ने अपने घर से दो हजार रुपए चुरा लिए. परिजनों ने पूछताछ की, तो बालिका की बातें झूठी लगी. जिसके बाद परिजनों ने उस पर नजर रखी और मोबाइल पर आरोपियों से बात करने पर मामले का खुलासा हुआ.

fallback

पांचो आरोपी के प्रोफाइल

समुदाय विशेष के पांचों आरोपी सभी दैनिक मजदूरी के कार्य करते है. कोई रंग रोशन का कार्य करता है, तो कोई बाइक रिपेयरिंग आदि का कार्य करता है.

नाबालिक बालिकाओं के परिजनों ने करवाया मामला दर्ज
बिजयनगर थानाधिकारी करणसिंह ने बताया की नाबालिक बालिकाओं के परिजनों की रिपोर्ट पर तीन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज करके अब तक आरोपी रिहान मोहम्मद, सोहेल मंशुरी, लुकमान, अरमान पठान, साहिल कुरैशी 5 जनों को गिरफ्तार किया. साथ ही पांचों आरोपियों को अजमेर न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, दो विरुद्ध संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया गया है. उनको किशोर न्याय बोर्ड भेजा जाएगा. 

मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज के भारी आक्रोश को देखते हुए एडिशनल एसपी ब्यावर भूपेंद्र शर्मा डिप्टी सज्जन सिंह मय जाब्ता बिजयनगर थाने में पहुंच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आगे समुचित व सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फेसबुक पर किया पोस्ट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा? अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को पुलिस विभाग के साथ बैठक कर समीक्षा करनी चाहिए. राजस्थान में प्रतिदिन स्थिति गंभीर क्यों होती जा रही है?

ये भी पढ़ें- बजट से पहले अच्छी खबर! जयपुर में 405 करोड़ की लागत से बनेंगे नए बाईपास 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news