PM मोदी इधर प्रयागराज में.. उधर राहुल गांधी पटना में, फिर इतनी जल्दी बिहार क्यों पहुंचे नेता विपक्ष?
Advertisement
trendingNow12632670

PM मोदी इधर प्रयागराज में.. उधर राहुल गांधी पटना में, फिर इतनी जल्दी बिहार क्यों पहुंचे नेता विपक्ष?

Rahul in Patna: राहुल ने 18 जनवरी को भी पटना का दौरा किया था जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था. राहुल गांधी के लगातार बिहार दौरों को लेकर कांग्रेस पार्टी इसे बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा बता रही है.

PM मोदी इधर प्रयागराज में.. उधर राहुल गांधी पटना में, फिर इतनी जल्दी बिहार क्यों पहुंचे नेता विपक्ष?

Rahul Gandhi Bihar visit: पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई है. इन सबके बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. वे स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. इससे पहले, राहुल गांधी पटना हवाई अड्डे पर उतरे, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

महीने भर में दूसरा दौरा..
दरअसल कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी इस दौरे के दौरान कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के आवास पर भी जा सकते हैं. शकील अहमद खान के पुत्र अयान जाहिद खान की हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. राहुल का यह दौरा शोक संवेदना व्यक्त करने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी को भी पटना का दौरा किया था जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था.

बिहार में पकड़ मजबूत करने की रणनीति
राहुल गांधी के लगातार बिहार दौरों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी इसे बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा बता रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का बार-बार पटना आना राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.

कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई 
बिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई है. राहुल गांधी का यह दौरा भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे साफ है कि पार्टी राज्य में अपने संगठन को फिर से मजबूती देने की तैयारी में जुटी है. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news