बेटी ने की इंटरकास्ट मैरिज तो मां-बाप बने हैवान, दो महीने तक जंजीरों में बांधकर रखा
Advertisement
trendingNow12631127

बेटी ने की इंटरकास्ट मैरिज तो मां-बाप बने हैवान, दो महीने तक जंजीरों में बांधकर रखा

Maharashtra News: महाराष्ट्र में माता-पिता ने अपनी बेटी के तरधार्मिक विवाह करने पर उसे  दो महीने तक जंजीरों से बांधकर रखा. महिला अपने माता-पिता से मिलने गई थी. जहां उसे जंजीरों से कैद कर लिया गया.    

 

बेटी ने की इंटरकास्ट मैरिज तो मां-बाप बने हैवान, दो महीने तक जंजीरों में बांधकर रखा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के जालना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बेटी के इंटरकास्ट मैरीज करने पर माता-पिता ने अपनी बेटी को प्रताड़ना दी. महिला को 2 महीनों तक उसके माता-पिता ने जंजीरों से बांधकर रखा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी. फिलहाल माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- अब सरकार के विरोध में नहीं हो पाएगी अवॉर्ड वापसी, संसद के पैनल ने निकाला 'तुरुप का इक्का'  

बेटी को जंजीर से बांधा 
जालना जिले के एक गांव में अंतरधार्मिक विवाह करने पर माता-पिता ने दो महीने तक अपनी बेटी को जंजीरों से बांधकर रखा. मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला को मुक्त करा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि महिला के पति द्वारा की गई शिकायत पर मुंबई हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने पुलिस को निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की. 

पुलिस ने की जांच 
अधिकारी ने बताया कि महिला शहनाज उर्फ ​​सोनल को भोकरदन तहसील के अलापुर गांव में उसके मायके से मुक्त कराया गया, जहां उसके माता-पिता ने उसे दो महीने तक कथित तौर पर जंजीरों से बांधकर रखा था. पुलिस के अनुसार, महिला ने अंतरधार्मिक विवाह किया था और उसका तीन वर्ष का एक बेटा भी है. पुलिस ने बताया कि वह दो महीने पहले अपने बच्चे को साथ लेकर अपने माता-पिता से मिलने गई थी. महिला के अंतरधार्मिक विवाह से नाराज माता-पिता ने उसे उसके पति के पास जाने नहीं दिया और उसे घर में जंजीरों से बांधकर रखा. 

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी गाय, इतनी कीमत में तो लग्जरी गाड़ियों की लाइन लग जाएगी

महिला को मुक्त करवाया 
अधिकारी ने बताया कि कई बार प्रयास करने के बावजूद महिला का पति उसे वापस नहीं ला सका और उसे युवती के घर में भी प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घर पर छापा मारकर शहनाज और उसके बेटे को मुक्त कराया. अधिकारी के मुताबिक माता-पिता के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है और अगर महिला शिकायत दर्ज कराती है तो कार्रवाई की जाएगी ( इनपुट- भाषा)  

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news