'गो तस्करों को देखते ही खुलेआम सड़कों पर गोली मारने का आदेश...',गर्भवती गाय के वध के बाद मंत्री का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow12631338

'गो तस्करों को देखते ही खुलेआम सड़कों पर गोली मारने का आदेश...',गर्भवती गाय के वध के बाद मंत्री का बड़ा ऐलान

Cow Smugglers: उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच जिले के प्रभारी मंत्री मनकल एस. वैद्य ने चेतावनी दी है कि गो तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर गोली मार दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वह जिले में इस तरह की गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे.

'गो तस्करों को देखते ही खुलेआम सड़कों पर गोली मारने का आदेश...',गर्भवती गाय के वध के बाद मंत्री का बड़ा ऐलान

Will order to shoot cow smugglers: उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच जिले के प्रभारी मंत्री मनकल एस. वैद्य ने चेतावनी दी है कि गो तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर गोली मार दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वह जिले में इस तरह की गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन गायों और गो पालकों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.

गर्भवती गाय के वध के बाद बवाल
वैद्य का यह बयान हाल में होन्नावर के पास एक गर्भवती गाय के वध की घटना को लेकर फैले आक्रोश के बाद आया है. उन्होंने कहा, ‘‘गाय चोरी की घटनाएं कई वर्षों से हो रही हैं. मैंने एसपी (पुलिस अधीक्षक) से कहा है कि यह रुकना चाहिए और किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए. यह गलत है. हम गाय की पूजा करते हैं. हम इस पशु को प्यार से पालते हैं. हम इसका दूध पीकर बड़े हुए हैं.’’ मंत्री ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी इस अपराध में शामिल पाया जाए, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मामलों में गिरफ्तारी हुई है.

हम किसी भी तरह से गो तस्कर का समर्थन नहीं करेंगे
अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं, तो... शायद मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि आरोपियों को सड़क पर या चौक पर गोली मार दी जाए. काम करिए, कमाइए और खाइए. हमारे जिले में रोजगार के बहुत विकल्प हैं. लेकिन हम किसी भी कीमत पर गो तस्करी में शामिल लोगों का समर्थन नहीं करेंगे.’’ मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में थी. मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा और सत्ता में रहने के दौरान इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया. इनपुट भाषा से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news