हे भगवान! एक कील ने छीन ली मासूम की जान, हर मां-बाप के लिए सबक है गुरुग्राम की घटना
Advertisement
trendingNow12631145

हे भगवान! एक कील ने छीन ली मासूम की जान, हर मां-बाप के लिए सबक है गुरुग्राम की घटना

Gurugram News: गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह घटना मां-बाप के लिए सबक भी है. एक 14 महीने की बच्ची घर के ग्राउंड फ्लोर पर खेल रही थी और खेलते खेलते बच्ची को घर के फ्लोर पर लंबी लोहे की कील मिल गई और उस मासूम ने उस कील को बिजली के सॉकेट में डाल दी और बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई.

हे भगवान! एक कील ने छीन ली मासूम की जान, हर मां-बाप के लिए सबक है गुरुग्राम की घटना

Gurugram News: गुरुग्राम के बांधवाड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 14 महीने की एक मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना उन मां-बाप के लिए भी सबक है जो अपने बच्चों को खेलने के लिए अकेले छोड़ देते हैं. दरअसल,  यह हादसा शनिवार शाम को उस वक्त हुआ जब बच्ची घर के ग्राउंड फ्लोर पर खेल रही थी और उस वक्त उसकी मां घर के कामों में बिजी थी, जबकि पिता काम पर गए हुए थे. इसी दौरान, खेलते-खेलते बच्ची को घर में कहीं से एक लंबी लोहे की कील मिल गई, जिससे वह खेलने लगी और खेल-खेल में वह कील दीवार पर लगे बिजली के सॉकेट में डाल दी. करंट लगने से उस मासूम की मौत हो गई. 

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस की जांच के मुताबिक, मासूम तान्या ने खेल-खेल में वह कील दीवार के सबसे नीचले हिस्से में लगे बिजली के सॉकेट में डाल दी. बिजली का करंट लगते ही उसे तेज झटका लगा, जिससे वह कमरे में दूर जा गिरी.'

गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक, "बिजली के झटका इतना तेज था कि बच्ची कमरे में उछलकर गिर गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़कर नीचे आई और बेटी को बेहोश पाया. परिवार के लोग और पड़ोसी ने तुरंत बच्ची को लेकर सेक्टर 10ए के सिविल अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,  डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.'

इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मासूम की अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से मां-बाप गहरे सदमे में हैं.

पुलिस जांच और परिवार का बयान
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बच्ची के पिता, मोहित कुमार ने ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में लिखित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी तरह की साजिश या संदेह की कोई बात नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक दुखद हादसा था और इसमें किसी की लापरवाही का कोई सबूत नहीं मिला है.

बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्कता जरूरी
यह घटना उन माता-पिता के लिए एक चेतावनी है, जिनके घर में छोटे बच्चे हैं. बिजली से जुड़े उपकरणों और खुले सॉकेट्स को सुरक्षित करना बहुत जरूरी है. माता-पिता को चाहिए कि वे बिजली के खुले सॉकेट्स को कवर करें और घर में खतरनाक वस्तुओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news