Advertisement
trendingPhotos2631346
photoDetails1hindi

2 घंटा 20 मिनट की वाहियात एक्शन थ्रिलर फिल्म, दो हीरोइनों का बर्बाद हुआ करियर, खर्चे 3 करोड़ कमाए 89 लाख, IMDb रेटिंग 1.2

Bollywood Worst Film: कई फिल्में ऐसी होती हैं जो जिस रफ्तार से रिलीज होती हैं उतनी ही रफ्तार से थिएटर से उतर जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे भारत की सबसे वाहियात फिल्म कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म ने दो हिट हीरोइनों का करियर तबाह कर दिया. साथ ही इतनी घटिया रेटिंग मिली कि, जिस जिसने भी इस फिल्म को देखा उसके सिर में दर्द हो गया. चलिए आपको भारत की सबसे खराब रेटिंग वाली वाहियात फिल्म के बारे में बताते हैं.

भारत की सबसे वाहियात फिल्म

1/5
भारत की सबसे वाहियात फिल्म

2 घंटा 20 मिनट की ये वाहियात फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कमाल राशिद खान मेन लीड में थे और उनके साथ दो ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने इससे पहले एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं. ये दो हीरोइनें एक तो 'लगान' की ग्रेसी सिंह थीं और दूसरी हासिल एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट थीं.

डिजास्टर फिल्म 'देशद्रोही'

2/5
डिजास्टर फिल्म 'देशद्रोही'

ये फिल्म 'देशद्रोही' थी. इस फिल्म की कहानी राजनीति, वेश्यावृत्ति, दलाली और भ्रष्टाचार पर बेस्ड है. जिसमें कमाल राशिद खान राजा यादव के रोल में हैं. इस फिल्म में मुंबई टैरर अटैक का जिक्र किया गया साथ ही एक राजनीतिक पार्टी पर टारगेट किया गया था. जिसके बाद इसे महाराष्ट्र सहित की राज्यों में बैन कर दिया गया था.

 

रेटिंग 1.2

3/5
रेटिंग 1.2

ये भारत की ऐसी इकलौती फिल्म है जिसे IMDb पर 10 में से 1.2 रेटिंग मिली है. ये रेटिंग राम गोपाल वर्मा की 'आग', 'गुंडे' और 'आदिपुरुष' से भी ज्यादा खराब थी. इस फिल्म को जगदीश शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट करीबन 3 करोड़ था फिल्म रिलीज होती ही 89 लाख पर सिमट गई थी.

दो हीरोइनों का बर्बाद हुआ करियर

4/5
दो हीरोइनों का बर्बाद हुआ करियर

ये फिल्म तो रिलीज होते ही बुरी तरह पिट गई और दोनों हीरोइनों को करियर भी बर्बाद हो गया था. इन दोनों को कई प्रोजेक्ट्स तो मिले लेकिन वो सक्सेस नहीं मिल पाई जो उन्हें इस फिल्म से पहले मिली थी. हालांकि इस फिल्म ने हीरो को सोशल मीडिया पर पहचान दिला दी थी और ये सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक बन गए थे. यानी कि वायरल हिट जरूर हो गए थे. यहां तक कि इसके बाद साल 2009 में बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा भी लिया था.

 

एक्टर हुआ वायरल हिट

5/5
एक्टर हुआ वायरल हिट

खास बात है फिल्म ने जबरदस्त रिजेक्शन झेला इसके बाद ही केआरके के इरादे ठंडे नहीं पड़े थे. इन्होंने 2022 में 'देशद्रोही 2' का ऐलान भी किया. कमाल का कहना था कि ये पहले वाली देशद्रोही से बिगर फिल्म होगी. लेकिन ऐलान के कई साल बाद भी इस फिल्म का क्या डेवलेपमेंट हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़