अगर आप इस फरवरी में किसी खूबसूरत और शांत जगह की तलाश में हैं, तो भारत के ये 7 आइलैंड आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए. भारत में कई ऐसे द्वीप (आइलैंड) हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, नीले समुद्र और सफेद रेत से किसी जन्नत से कम नहीं लगते. खास बात यह है कि फरवरी का महीना इन आइलैंड्स को घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय होता है, जब मौसम सुहावना रहता है और समुद्र की लहरों के बीच घूमने का अलग ही मजा आता है. तो आइए जानते हैं भारत के 7 सबसे खूबसूरत आइलैंड्स के बारे में, जो आपको जन्नत का अहसास कराएंगे.
नील आइलैंड को अंडमान का 'कोरल कैपिटल' भी कहा जाता है. यह जगह उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो भीड़भाड़ से दूर सुकून भरे पलों का आनंद लेना चाहते हैं. यहां का लक्ष्मणपुर बीच और भरतपुर बीच अपनी नीली पानी की लहरों और शांत वातावरण के लिए मशहूर हैं.
पहले ‘हैवलॉक आइलैंड’ के नाम से जाना जाने वाला स्वराज द्वीप अंडमान के सबसे लोकप्रिय आइलैंड्स में से एक है. यहां का राधानगर बीच दुनिया के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक माना जाता है. स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए यह जगह परफेक्ट है.
इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का संगम देखने के लिए रॉस आइलैंड जरूर जाएं. कभी ब्रिटिश प्रशासन का मुख्यालय रहा यह आइलैंड अब खंडहरों और हरे-भरे जंगलों का घर है. यहां पर आप डियर पार्क और पुराने चर्च के खंडहर देख सकते हैं, जो इस जगह को रहस्यमयी बनाते हैं.
लक्षद्वीप का मिनिकॉय आइलैंड अपनी शांत लैगून, लाइटहाउस और खूबसूरत कोरल रीफ्स के लिए जाना जाता है. यह आइलैंड मालदीव जैसा फील देता है और यहां वाटर स्पोर्ट्स का भी भरपूर आनंद लिया जा सकता है.
अगर आप कांच की तरह साफ पानी और सफेद रेत वाले बीच पर रिलैक्स करना चाहते हैं, तो अगत्ती आइलैंड पर जरूर जाएं. यह जगह स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और बोटिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है.
कर्नाटक में स्थित यह आइलैंड अपने अनोखे ज्वालामुखीय चट्टानों (Basaltic Rocks) के लिए जाना जाता है. यहां की चट्टानों का निर्माण लाखों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान हुआ था. यह जगह इतिहास प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट है.
कोच्चि के पास स्थित यह आइलैंड अपनी सुनहरी रेत, हरे-भरे नारियल के पेड़ और शांत समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का चेराई बीच बहुत फेमस है, जहां आप समुद्री भोजन का स्वाद भी ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़