नामांकन दाखिल करने जा रहे प्रत्याशी का अपहरण, चुनाव लड़ने से रोकने नामांकन फॉर्म फाड़ा, जमकर की पिटाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628359

नामांकन दाखिल करने जा रहे प्रत्याशी का अपहरण, चुनाव लड़ने से रोकने नामांकन फॉर्म फाड़ा, जमकर की पिटाई

cg news-रायपुर में नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी का अपहरण कर मारपीट की गई. अपहरण और मारपीट का आरोपी प्रत्याशी ने बीजेपी नेता पर लगाया है, शिकायत पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

नामांकन दाखिल करने जा रहे प्रत्याशी का अपहरण, चुनाव लड़ने से रोकने नामांकन फॉर्म फाड़ा, जमकर की पिटाई
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के रायपुर में नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी का अपहरण करने का मामला सामने आया है, बीजेपी नेता पर किडनैप करने का आरोप लगा है. पीड़ित ने आरोप लगाया है बीजेपी नेता ने प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उसका किडनैप कर लिया. 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और जमकर पिटाई की. साथ ही धमकी दी कि अगर वह चुनाव लड़ेगा तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. 
 
मामले में तिल्दा नेवरा पुलिस ने थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. 
 
क्या है मामला
योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से खरोरा का रहने वाला है. 1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र के क्रामांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था. दोपहर करीब 1 बजे वह फॉर्म लिया, कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे, राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. 
 
मारपीट कर कार में लेकर गए
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकने हुए मारना पीटना शुरू कर दिया. फिर उसे जबरदस्ती अपनी कार तक लेकर गए फिर मारपीट करते हुएकार में बैठाया. इसके बाद करीब 2 घंटे तक बंधकर बनाकर रखा. इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीन लिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि टिकेश्वर मनहेर ने नामांकन फॉर्म भी फाड़ दिया और कहा की दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा. 
 
देर रात तक चला बवाल 
बताया जा रहा है कि योगेश डहरिया भी बीजेपी से जुड़ा नेता है. घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी के एक विधायक समर्थकों के साथ पहुंच गए. जिसके बाद तिल्दा नेवरा थाने में आरोपियों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर देर रात तक जमकर बवाल चलता रहा. टिकेश्वर मनहरे बीजेपी के प्रदेश किसान मंत्री वेदराम मनहरे का भाई है. 
 
शिकायत पर FIR हुई दर्ज 
इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि पहले पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है, जिस पर जांच की जा रही है. वहीं मामले में आरोपी के भाई वेदराम मनहरे ने कहा कि झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है. टिकेश्वर और उसके बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. FIR में लिखी गई पूरी कहानी झूठी है. वेद राम ने कहा कि हमने भी थाने में इस फर्जी FIR को रद्द करने पर आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है.
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news