CG Election: कांग्रेस ने जारी किया 25 बिंदुओं का आरोप पत्र, ओपी चौधरी ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628304

CG Election: कांग्रेस ने जारी किया 25 बिंदुओं का आरोप पत्र, ओपी चौधरी ने दिया जवाब

Chhattisgarh Election 2025: छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने रविवार को 25 बिंदुओं पर आरोप पत्र जारी किया, इधर, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों का जवाब दिया. 

 

CG Election: कांग्रेस ने जारी किया 25 बिंदुओं का आरोप पत्र, ओपी चौधरी ने दिया जवाब

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनाव के बीच भाजपा के खिलाफ 25 बिंदुओं पर आरोप पत्र जारी किया है. PCC चीफ दीपक बैज ने प्रेसवार्ता में कहा कि BJP सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आरोप पत्र पेश किया.  युवा, किसान, महिला, मजदूर, छात्र, SC, ST में निराशा है. विष्णु का सुशासन छग में नहीं दिख रहा है. 

बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था छत्तीसगढ़ में चरमरा गई है. छत्तीसगढ़ को BJP सरकार ने अपराध का गढ़ बना दिया है. अपराधियों को BJP सरकार ने संरक्षण दिया है. इसके जवाब में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल पर आरोप लगाना शुरू करे तो उपन्यास लिख देंगे. बैज ने कहा कि भाजपा के 15 साल की सरकार पर आरोप लगे तो इतिहास लिख देंगे.

क्या बोले दीपक बैज
बैज ने कहा था, "भाजपा की 'रिमोट सरकार' ने जनता को निराश किया. विष्णु देव साय सरकार बताए कि सरकार नागपुर, दिल्ली या बिहार कहां से चल रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन का है. किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ वादा खिलाफी, सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी, नौकरियों की बिक्री, गैस, बिजली, रेत, डीजल के दाम बढ़े,किसानों से वादा खिलाफी की गई. 1 लाख नौकरियों का वादा झूठा निकला है. कानून व्यवस्था फेल हो गई है."

बजट पर साधा सरकार पर निशाना
इससे पहले दीपक बैज ने यूनियन बजट पर प्रतिक्रिया दी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दीपक बैज ने बजट को देश के लिए निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार का उल्लेख तक नहीं किया गया. बैज ने कहा कि किसानों महिलाओं को बजट से कुछ भी नहीं मिला. दीपक बैज ने बजट को फैल बताते हुए बजट को चंद उद्योगपतियों का बताया. 

प्रत्याशियों को दिया जीत का मंत्र
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एक दिन पहले शनिवार को बस्तर के दौरे पर नगरीय निकाय क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया. प्रचान अभियान में जान फूंकते हुए जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली. जगदलपुर राजीव भवन में आयोजित बैठक में दीपक बैज ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देते हुए चुनावी प्रचार प्रसार की रणनीति पर चर्चा की प्रत्याशियों को प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का दिशा निर्देश दिया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए नगरीय निकाय चुनाव में जीत का दावा किया. 

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news