Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628287
photoDetails1mpcg

पन्ना के बाद अब ग्वालियर-शिवपुरी में हीरा मिलने की उम्मीद, सर्वे के बाद तलाश जारी..

mp news:हीरे के लिए मशहुर पन्ना के बाद मध्य प्रदेश के एक और जिले में हीरे की खोज हुई है. क़यास लगाई जा रही कि अब ग्वालियर की धरती भी हीरा उगल सकती है. एक सर्वे से यह बात पता लगी है, जिसके लिए 35 गांव को चिह्नित कर लिया गया है. 

 

पन्ने का मशहुर हीरा

1/6
पन्ने का मशहुर हीरा

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपने हीरे के लिए दूर - दूर तक मशहुर है. पन्ने के उपर एक हिट बॉलीवुड सॉन्ग भी बना है. अब कहा जा रहा कि, एमपी के  ग्वालियर में हीरे पाया जा सकता है. 

 

35 गांवों को किया गया चिह्नित

2/6
35 गांवों को किया गया चिह्नित

ग्वालियर और शिवपुरी जिले के 35 गांवों को इसके लिए चिह्नित भी कर दिया गया है.  पता लगा है कि  शिवपुरी  और ग्वालियर जिले के इन गांवों की मिट्टी और पहाड़ पन्ना जिले जैसी ही हैं.

 

Geological Survey of India

3/6
Geological Survey of India

दरअसल, Geological Survey of India ने एक सर्वे किया था जिसमें ग्वालियर और शिवपुरी के गांवों में हीरा मिलने की संभावना नजर आई है. GSI के सदस्यों का कहना है कि उन्हें यहा की मिट्टी और पहाड़ों की स्थिति पन्ना में स्थित मिट्टी और पहाड़ों के समान नजर आई है. 

 

रोजगार के अवसर खुलेंगे

4/6
रोजगार के अवसर खुलेंगे

ग्वालियर और शिवपुरी में हीरा मिलने से यहां रोजगार के अवसर खुलेंगे और इस जिले को भी पन्ना जैसी पहचान मिल पाएगी. 

 

इन गांवों में होगा हीरे का खनन

5/6
इन गांवों में होगा हीरे का खनन

करई, दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चुही, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, भितरी, गधोटा, मावथा, हरसी, खोर, मुसाहरी, सेबई, जतरथी, रिछारी खुर्द, जखवार, बेलगड़ा, डोंगरपुर, मुधारी, रुअर, तालपुर वीरन, बमोर, रिछारी कला, हुरहुरी, रिठोदन, समेत और भी गांवों में हीरे के लिए खनन होगा. 

 

सफेद और लाल पत्थर का खनन

6/6
सफेद और लाल पत्थर का खनन

फिलहाल अभी ग्वालियर और शिवपुरी में सफेद और लाल पत्थर के खनन का काम चल रहा है.