डायमंड रिंग से आईफोन तक, गर्लफ्रेंड पर खर्च कर डाले 80 लाख; फिर भी दे गई गई धोखा...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628190

डायमंड रिंग से आईफोन तक, गर्लफ्रेंड पर खर्च कर डाले 80 लाख; फिर भी दे गई गई धोखा...

Girlfriend Cheated Boyfriend: रीवा में एक लड़की अपने प्रेमी को शादी का झांसा देकर डायमंड रिंग, आईफोन समेत 80 लाख रुपये ले ली. वहीं, बाद में शादी से मुकर गई है. इस पूरे मामले में प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

डायमंड रिंग से आईफोन तक, गर्लफ्रेंड पर खर्च कर डाले 80 लाख; फिर भी दे गई गई धोखा...

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक गर्लफ्रेंड के ब्वायफ्रेंड को धोखा देने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस अधिक्षक कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई. युवक का आरोप था कि 3 साल से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच प्रेमिका ने उससे 80 लाख रुपए कैश और गिफ्ट के तौर पर ठगे. प्रेमी युवक का कहना था की दोनों लोगो ने महाकाल मंदिर में एक दूसरे से विवाह करने का वादा किया था मगर पैसे ऐठने के बाद अब उसकी प्रेमिका किसी और से विवाह रचाने जा रही है.

महाकाल मंदिर में खाई थी कसम
प्रेमी ने 922 पेंज का सबूत पुलिस अधीक्षक को सौंपकर प्रेमिका के विरुद्ध कार्रवाई करके ठगी की गई रकम को वापस दिलाए जाने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे प्रेमी युवक विवेक शुक्ला का आरोप था कि वर्ष 2021 में डभौरा में रहने वाली एक युवती उसके संपर्क में आई इसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रेमी युवक का कहना है कि दोनों के बीच अटूट प्रेम था युवती ने खुद युवक से शादी का प्रस्ताव रखा. इसी बीच वे महाकाल मंदिर गए और भगवान शिव को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंधने की कसमें खाई थीं.

प्रेमिका पर लुटाया 80 लाख
प्रेमिका के खिलाफ एसपी कर्यालय शिकायत करने आए प्रेमी युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी का प्रस्ताव रखने के बाद इन तीन वर्षो के दौरान युवती ने कई बार पैसों की डिमांड की. खुद के एकाउंट में प्रेमिका ने तकरीबन 20 से 22 लाख रुपए लिए. इसके आलावा कुछ कैश और जेवरात, मोबाईल और डायमंड रिंग की भी खरीदारी करवाई. इसके साथ ही कभी लहंगा, पार्लर, मोबाईल फोन और कभी अन्य चीजों के लिए कई बार स्कैनर भेज कर पेमेंट करवाया. इन सभी ट्रांजेक्शन का प्रूफ उसके पास है. प्रेमी युवक का कहना है इसी तरह से उसने अपनी प्रेमिका पर तकरीबन 80 लाख रुपए लूटा डाले.

कहीं और रचाने वाली है शादी
प्रेमी ने बताया की अक्टूबर 2023 में उसने अपनी प्रेमिका से कहा था कि अगर वह उसके साथ शादी करने से मुकरती है तो वह उसके द्वारा दी गई लाखों की रकम और जेवरात व अन्य सभी चीजें वापस कर देगी. प्रेमिका अब इतनी बड़ी रकम ऐंठ कर उसके साथ दगा करके अपना विवाह कही और रचाने वाली है. बीते दिनों ही उसकी सगाई हुई और सगाई वाले दिन ही उसने वीडियो कॉल किया, मैसेज किया फोन पर बात की और कहा की परेशान मत होना. युवक का कहना है कि प्रेमिका के द्वारा ऐंठी गई रकम का प्रूफ उसके पास है. जिसमें 165 बार किए गए ट्रांजेक्शन और 922 पेंच का सबूत उसने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत भी किए है.

जानिए क्या बोली पुलिस
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि विवेक शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की है. उसने एक लड़की को बड़ी रकम और गिफ्ट के साथ अन्य तरीके से उसकी मदद की है. लेकिन अब वही लड़की किसी दूसरे लड़के के साथ शादी करने वाली है. युवक का आरोप है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. उसके द्वारा मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. पूरे मामले की डिटेल युवक से प्राप्त की गई है. मामले की जांच करते हुए विधिक राय ली जाएगी. क्योंकि अभी तक में यह पहला एसा मामला संज्ञान में आया है. युवक के कथन ले लिए गए हैं. दूसरे पक्ष के कथन लेने के बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट-अजय मिश्रा, रीवा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news