mp news-राउ में शराब की दुकान के बाहर हुए दो पक्षों के झगड़े में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे का कान दांतों से काट लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर के राउ इलाके में मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक का कान दांतों से काट लिया. दरअसल, राउ इलाके में सोमवार को शराब की दुकान के बाहर किसी बात को लकेर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई. झगड़े के दौरान एक युवक ने दूसरे का कान काट लिया.
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
राउ पुलिस ने अनुसार, शुभम केलवा और भगवानदास के बीच झगड़ो गया. शुभम ने बताया कि वह निजी कार कंपनी में काम करता है और सोमवार को अपने दोस्त के साथ आईपीएस कॉलेज के पास स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा था. वहां एक व्यक्ति शराब दुकान के सामने सो रहा था, जब शुभम ने उसे हटने को कहा तब पास ही बैठा मनोज गाली-गलौज करने लगा.
दोनों की बीच बढ़ा विवाद
जब शुभम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया. यह विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट हो गई, इसी दौरान मनोज ने शुभम के कान पर दांतों से हमला कर दिया. जिससे शुभम का कान कटकर अलग हो गया. घायल शुभम को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया.
मनोज ने भी लगाया आरोप
वहीं मनोज के बेटे शिवम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिवम ने शिकायत में बताया कि शुभम ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी. मनोज ने अपने बयान में बताया कि वह शराब दुकान के पास बैठा था, तभी शुभम ने उसे हटने के लिए कहा. जब उसने इनकार किया, तो शुभम ने शराब की बोतल सिर पर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार, मनोज मजदूरी करता है, इस झगड़े में उसे भी चोटें आईं है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!