mp news-शिवपुरी में बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. स्वागत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बीजेपी जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव के स्वागत समारोह में डांस और गाना विवाद की वजह बन गया है. समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मंच पर डांस करते हुए नजर आ रही है. वहीं इस दौरान बज रहे बुंदेली गाने के बोल में 'कछु करौ लेन-देन' सुनाई दे रहे हैं.
इसी को लेकर कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव पर हमला किया है. कांग्रेस ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है.
'मुझे बहुत अच्छा लगा'
स्वागत समारोह को लेकर बीजेपी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने मीडिया से कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा. अगर किसी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी का इस प्रकार स्वागत होता है, तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. जसमंत जाटव ने कहा कि यह आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया गया था. उन्होंने समर्थकों को धन्यवाद दिया.
कांग्रेस ने बोला हमला
वहीं कांग्रेस ने इस स्वागत समारोह और गाने को लेकर जसमंत जाटव पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा, सिंधिया जी के दबाव में बीजेपी ने जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बना दिया. नवागत जिला अध्यक्ष के स्वागत में गाना बज रहा है कि कछु करौ लेन-देन. अभी तो जिला अध्यक्ष जी ने पदभार भी ग्रहण नहीं किया और अभी से लेन-देन की बातें उनके समर्थक कर रहे हैं. शिवपुरी जिले बीजेपी का भविष्य समझ सकते हैं.
जसमंत जाटव ने दी सफाई
जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने विवादित गाने और डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, यह तो जना का लाड-प्यार है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था. यह मेरे समर्थकों का आयोजन था. मैं उनका धन्यवाद करता हूं. हालांकि, यह भी सच है कि राजनीतिक जीवन में इस प्रकार के आयोजन नहीं होने चाहिए. हमें शुचिता बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि कहां और कैसे उनका स्वागत किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ आशीर्वाद लेने के लिए शिवपुरी में आने का संकल्प लिया था.
यह भी पढ़े-दूल्हे ने शादी में मारी अनोखी एंट्री, फिर बारात में किया जमकर डांस, दुल्हन भी देख रह गई हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!