Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2614885
photoDetails1mpcg

महेश्वर में मोहन सरकार, मां नर्मदा की पूजा से अहिल्या महल तक की खूबसूरत Photos यहां देखिए

Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट की बैठक महेश्वर में हो रही है, जहां बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रियों के साथ महेश्वर के दर्शन किए.

मां नर्मदा की पूजा

1/8
मां नर्मदा की पूजा

सीएम मोहन ने सबसे पहले अपने सभी मंत्रियों के साथ महेश्वर के प्रसिद्ध नर्मदा घाट पर अपने मंत्रियों के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. इस दौरान सभी मंत्री उत्साहित दिखे और मां नर्मदा की पूजा की.

सीएम ने किया मां नर्मदा को नमन

2/8
सीएम ने किया मां नर्मदा को नमन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सबसे पहले महेश्वर में मां नर्मदा को नमन किया. बता दें कि महेश्वर में मां नर्मदा के घाट बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. 

देवी अहिल्या बाई को प्रणाम

3/8
देवी अहिल्या बाई को प्रणाम

सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ महेश्वर में देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर पहुंचकर सबसे पहले राजगद्दी के दर्शन किए. सभी ने इस ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण भी किया.

मंत्रियों का फोटो सेशन

4/8
मंत्रियों का फोटो सेशन

महेश्वर के राजवाड़ा में सीएम मोहन यादव ने राजगद्दी के दर्शन करने के बाद अपने मंत्रियों के साथ फोटो सेशन भी कराया. बता दें कि अधिकतर मंत्री कल रात तक ही महेश्वर में पहुंच चुके थे.

अहिल्या किला भी घूमा

5/8
अहिल्या किला भी घूमा

पूरे मंत्रिमंडल ने महेश्वर का प्रसिद्ध अहिल्याबाई का किला भी घूमा, महेश्वर का यह किला बेहद खूबसूरत है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं, इस किले के लिए भी महेश्वर प्रसिद्ध है.

सीएम का स्वागत

6/8
सीएम का स्वागत

वहीं इससे पहले सीएम मोहन यादव के महेश्वर पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने देवी अहिल्याबाई की फोटो देकर सीएम मोहन यादव का स्वागत किया. सीएम ने भी लोगों का अभिवादन किया.

22 साल बाद बैठक

7/8
22 साल बाद बैठक

बता दें कि महेश्वर में 22 साल बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है, इससे पहले सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रिमंडल के साथ महेश्वर में कैबिनेट की बैठक की थी. 

सीएम संग सेल्फी

8/8
सीएम संग सेल्फी

महेश्वर पहुंचने पर लोग भी उत्साहित दिखे इस दौरान लोगों ने सीएम मोहन यादव के साथ सेल्फी भी ली.