मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर पूरी तरह रोक, कैबिनेट में फैसला, बंद होगी दुकानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2615067

मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर पूरी तरह रोक, कैबिनेट में फैसला, बंद होगी दुकानें

कैबिनेट मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने कहा हमने तय किया है धीरे धीरे पूरे प्रदेश में शराबबंदी हो. पहले 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की जाएगी. कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा. दुकानें परमानेंट बंदी होगी

मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर पूरी तरह रोक, कैबिनेट में फैसला, बंद होगी दुकानें

Madhya Pradesh Cabinet decisions: 24 जनवरी को मध्य प्रदेश कैबिनेट की डस्टीनेशन मीटिंग महेश्वर में हुई. देवी अहिल्या बाई की‎ 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में‎ खरगोन के महेश्वर में‎ इस बार की मीटिंग सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. सीएम ने महेश्वर में अहिल्या घाट पर नर्मदा की आरती कर मीटिंग की शुरूआत की. इसके बाद कई बड़े निर्णय लिए गए. इसमें सबसे बड़ा निर्णय है शराब बंदी, जिसपर मोहन कैबिनेट ने मुहर लगा दी. सीएम ने कहा सबसे पहले 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का निर्णय लिया है. खास बात ये है कि दुकान कहीं शिफ्ट नहीं करेंगे. बंद मतलब बंद होगी.

पढ़िए मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले-

17 धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद होंगी.  इन दुकानो को कहीं शिफ्ट नही किया जाएगा

नगर पालिका  ,नगर निगम और नगर परिषदों में शराब की दुकानें बंद होगी
 

इन 17 जगहों पर पूर्ण शराबबंदी

उज्जैन -नगर निगम
ओंकारेश्वर -नगर पंचायत
महेश्वर- नगर पंचायत
मंडलेश्वर -नगर पंचायत
ओरछा- नगर पंचायत
मैहर- नगर पालिका
चित्रकूट- नगर पंचायत
दतिया- नगर पालिका
पन्ना -नगर पालिका
मंडला- नगर पालिका
मुल्ताई -नगर पालिका
मंदसौर- नगर पालिका
अमरकंटक- नगर पंचायत
सलकनपुर- ग्राम पंचायत
बरमानकलां, लिंगा एवं बरमानखुर्द -ग्राम पंचायत
कुंडलपुर -ग्राम पंचायत
बांदकपुर -ग्राम पंचायत. 

सलकनपुर ग्राम पंचायत में भी दुकानें बंद होंगी

कुंडलपुर ग्राम पंचायत में भी शराब दुकानें बंद होगी

सामाजिक समरसता की भावना को देखते हुए  अम्बेडकर विश्वविद्यालय महू को राशि दी जाएगी.  बाबा साहब की जन्मस्थली है महू. अंबेडकर जी की शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है

क्लायनी बहनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रति विवाह 2 लाख की राशि पर विचार हुआ है

किसान जो अस्थाई विधुत पंप के लिए हमारे पर निर्भर रहते हैं, 2 लाख किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. 30 लाख स्थाई कनेक्शन धारकों के लिए भी आगे पॉलिसी बनाई जाएगी 

भोपाल के लिए एक और नया ब्रिज बनाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी

ये भी पढ़ें
कितना सुंदर है महेश्वर, जहां होने जा रही है मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

महेश्वर में मोहन सरकार, मां नर्मदा की पूजा से अहिल्या महल तक की खूबसूरत Photos यहां देखिए
 

Trending news