Madhya Pradesh Rivers: प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर देश के दिल मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी में छोटे से लेकर बड़ी तक कुल 207 नदियां बहती हैं. यहां कई ऐसी नदियां बहती हैं जो देश में पानी पीने, और किसानों के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करती है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश की कुछ प्रमुख नदियों के बारे में...
देश भर की अधिकतम नदियां मध्य प्रदेश से होकर गुजरती हैं. वहीं, कई प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल भी एमपी में ही है. यही वजह है कि इसे नदियों का मायका कहा जाता है. एमपी की प्रमुख नदी घाटियां नर्मदा, गोदावरी, माही, गंगा और ताप्ती हैं.
एमपी में बहने वाली नदियां भारत की महत्वपूर्ण नदियों की सहायक नदियां हैं. एमपी में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां नर्मदा, माही और ताप्ती हैं. वहीं, काली सिंध, चंबल, पार्वती, धसान, केन, सिंध, कूनो, शिप्रा और बेतवा दक्षिण से उत्तर की ओर बहते हुए गंगा बेसिन में गिरने वाली नदियाँ हैं. आइए जानते हैं एमपी की प्रमुख नदियां कहां से निकलती हैं.
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश ही नहीं देश की प्रमुख नदियों में से एक है. नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक से होता है, जो खंभात की खाड़ी में जाकर गिरती है. इस नदी की कुल लंबाई 1312 किली है. नर्मदा नदी करीबन 1022 किमी हिस्सा एमपी में ही बहती है.
चंबल नदी मध्य प्रदेश ही नहीं देश की नदियों में से एक प्रमुख नदियों में से एक है. यह नदी इंदौर के महू में जानापाव पहाड़ियों से निकलती है. इस नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है. चंबल नदी एमपी में करीबन 324 किलोमीटर में बहती है. यह नदी यूपी के इटावा के पास यमुना नदी में जाकर मिल जाती है.
बेतवा नदी एमपी की प्रमुख नदियों में से एक है. यह नदी रायसेन जिले के कुमरा गांव से भी निकलती है. इस नदी की कुल लंबाई करीबन 480 किमी है, जिसमें से 380 किमी का सफर मध्य प्रदेश में तय हो जाता है. यह नदी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की यमुना नदी में भी मिल जाती है. बेतवा नदी को एमपी का गंगा भी कहा जाता है.
ताप्ती नदी एमपी के बैतूल जिले के मुलताई से निकलती है, जो ताप्ती सूरत के खंभात की खाड़ी में जाकर मिल जाती है. ताप्ती नदी की कुल लंबाी 724 किमी है, जो मध्य प्रदेश में 279 कमी में बहती है.
माही नदी एमपी की प्रमुख नदियों में से एक है. यह नदी मध्य प्रदेश के धार जिले मिन्डा ग्राम से बहती है, जो राजस्थान में हबकर खंभात की खाड़ी में जाकर गिरती है. माही नदी की लंबाई करीब 580 किलोमीटर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़