Viral: खाने के चक्कर में घटों तक नेता जी को देखा, जैसे ही निकले मच गई पूड़ी सब्जी की लूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629624

Viral: खाने के चक्कर में घटों तक नेता जी को देखा, जैसे ही निकले मच गई पूड़ी सब्जी की लूट

Morena Latest Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक सामुहिक भोज के दौरान लोग खाने की लूट मचा दी. कोई पूड़ी-सब्जी तो कोई रसगूल्ला, जिसके हाथ में जो आया वही लेकर भागने लगा.

Viral: खाने के चक्कर में घटों तक नेता जी को देखा, जैसे ही निकले मच गई पूड़ी सब्जी की लूट

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है.  जहां एक सामुहिक भोज के दौरान खाने के लिए लूट मच गई. खाने के लिए मची भगदड़ में लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. भोजन के लूटमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कोई पूड़ी तो कोई रसगुल्ला लेकर भागता नजर आ रहा है. 

ये नेता हुए थे शामिल
दरअसल, मुरैना में किसी के यहां निजी कार्यक्रम में सामूहिक भोज रखी गई थी. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. इस दौरान यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. खाने के इंतजार में वहां बैठे लोग वहां पहुंचे नेता जी लोगों को देखते रहें. जैसे ही नेताजी आगे बढ़ें... फिर क्या? इस दौरान जैसे ही भोजन शुरू हुआ. लूटमार की स्थिति दिखाई दी. 

भगदड़ की स्थिति
इस निजी कार्यक्रम के बाद भोजन की भी व्यव्स्था थी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. मुरैना के सामुहिक भोज कार्यक्रम वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे खाने के लिए लोग लूटमार कर रहे हैं. भारी संख्या में लोग पत्तल लेकर खाने के लिए चल पड़े. इस सामुहिक भोज कार्यक्रम में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान लूटमार की स्थिति उत्पन्न हो गई. कोई पूड़ी, कोई रसगुल्ला, कोई सब्जी जिसके हाथ में जो आया वही अपने प्लेट में लेकर भागने लगा. इस दौरान भगदड़ की स्थित देखने को मिली.

खाना मिलते ही खुश हुए लोग
वायरल हो रहे वी़डियो के मुताबिक, जिसके पत्तल में पूड़ी, सब्जी मिल गई वो बहुत खुश नजर आया. वहीं, जिसको पूड़ी सब्जी के अलावा रसगुल्ला मिल गया वह और भी अधिक खूश नजर आया.  वहीं, सबसे अधिक वो खुश नजर आ रहे हैं, जिनको सभी डिशेश मिल गए. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई भी अपने प्लेट में सिर्फ खाने भर का नहीं ले रहा था, बल्कि जिसके हाथ में जितना आ रहा था उतना उठा ले रहा था. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news