Trending Photos
PM Narendra Modi is expected to inaugurate Satna Airport: मध्य प्रदेश के सतना में बने नए एयरपोर्ट को लंबे समय से उद्घाटन का इंतजार है. एयरपोर्ट किसी केस की तरह हो गया है, जिसे हर बार मिलती रहती है तारीख पर तारीख. बताया जा रहा है कि उद्घाटन के लिए एक बार फिर नई तारीख मिल गई है. जनता जो लंबे समय से एयरपोर्ट के चालू होने का इंतजार कर रही है, उसे अब पीएम मोदी से उम्मीद है. कारण है कि अब कहा जा रहा है कि 24 फरवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे, तभी सतना एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी के साथ दतिया एयरपोर्ट का भी वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा.
क्यों टल रहा उद्घाटन
सतान की जनता तो अब पूरा विश्वास है कि इसके बाद 30 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट 30 फरवरी से चालू हो जाएगा. नए साल से पहले भी एक बार 30 दिसंबर को एयरलाइंस कंपनी ने अपनी फ्लाइट का टाइम और शेड्यूल भी जारी कर दिया था, लेकिन उद्घाटन हुआ ही नहीं. इसका कारण ये भी बताया गया कि मांगे गए सुरक्षा के इंतजाम में कमी थी. हालांकि इसके पीछे राजनीतिक कारण भी बताए जा रहे हैं. बहरहाल, अब जनता को उम्मीद है कि पीएम मोदी 24 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर और जल्द से जल्द इसका संचालन शुरू हो जाएगा.
एयरलाइन्स कंपनी ने जारी कर दिया था शेड्यूल
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट को लेकर सुरक्षा के लिए एसपी ऑफिस से 63 जवानों की तैनाती की मांग की गई थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई थी. उम्मीद है कि 24 फरवरी से पहले ये मांग पूरी कर दी जाएगी. एयरपोर्ट का रनवे पहले 1200 मीटर लंबा था. बाद में इसे बढ़ाकर 1800 मीटर तक करने की योजना थी. डीजीसीए ने दिसंबर 2023 में 19-सीटर प्लेन के संचालन की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट के टाइम का प्लान तैयार कर लिया था.