Bhopal Road Accident: भोपाल में बाप-बेटे एक साथ सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान बेटे ने दौड़ लगानी शुरू कर दी. तभी युवक तेज रफ्तार आ रही बस की चपेट में आ गया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Trending Photos
Bhopal Road Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां बाप और बेटा सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान बेटा बस की चपेट में आ गया और बस के नीचे चला गया. इससे युवक को गंभीर चोट आई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से भाग निकले.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल के शाहजहानाबाद थाना इलाके का है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीटीवी फुटेट में युवक दौड़कर सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था. वहीं, उसका पिता पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा था. इसी दौरान वह सिटी बस की चपेट में आ गया. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक क्यों दौड़कर भाग रहा था और उसके पिता उसके पीछे भाग रहे थे. युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका उपचार चल रहा है. युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
जानिए क्या बोली पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि विदिशा निवासी नवल कुशवाहा बुधवार को अपने 24 वर्षीय बेटे शिवजीत का चेकअप कराने भोपाल के प्राइवेट अस्पताल आए थे. उपचार के बाद दामाद और परिवार के अन्य सदस्यों ने खाना खाने का कहा. इसी दौरान यह सभी अस्पताल से बाहर निकले. उसी वक्त सड़क पार करते हुए शिवजीत ने दौड़ लगा दी. शिवजीत के पिता ने उसको से पकड़ने के लिए दौड़ लगाई. तबत तक शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस उस पर चढ़ गई. हादसे का बाद से अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. वहां आस-पास मौजूद लोगों ने घायल युवक को बस से निकाला. इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पकर मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- अनिल नागर, जी मीडिया भोपाल
ये भी पढ़ें- MP News: बागेश्वर धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, धीरेंद्र शास्त्री ने भेजा निमंत्रण; क्या है मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!