Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2633683
photoDetails1mpcg

Weather: MP में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं तीखी धूप तो कहीं कोहरा; बारिश की भी संभावना


Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा हैं. कुछ जगहों पर तीखी धूप के साथ गर्मी तो कुछ जगह घने कोहरे देखने को मिल रहे हैं. इस बीच मौमस विभाग ने एक बार फिर बारिश की भी संभावना जताई है. आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट...

 

एमपी के मौसम का हाल

1/7
एमपी के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के मौसम में सर्दी-गर्मी का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों भोपाल, उज्जैन समेत कई जगहों पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पास पहुंच गया. जिसके चलते लोगों को गर्मी का एहसास हुआ है. वहीं, एक बार फिर प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 2 दिन बाद तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है.

इन जिलों में बढ़ा पारा

2/7
इन जिलों में बढ़ा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक,  भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत राज्य के 14 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है. वहीं, रात में के वक्त  इन शहरों का तापमान 17 डिग्री तक पहुंच जा रहा है.

कोहरे की स्थिति

3/7
कोहरे की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त कोहरे की स्थिति देखने को मिल रही है. सुबह के समय ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, नीमच में कोहरा देखने को मिलेगा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी.

चलेंगी ठंड हवाएं

4/7
चलेंगी ठंड हवाएं

मौमस विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ठंड हवाएं चलेंगी. इसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. प्रदेश में 10-16 किमो प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 

बदलेगा मौसम का मिजाज

5/7
बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 8 फरवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है. इसके असर से मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसके चलते कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की स्थिति देखने को मिलेगी. 

8 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज

6/7
8 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क है और मौसम में यह शुष्कता आने वाले चार से पांच दिनों तक बनी रहने वाली है. वहीं, 8 फरवरी को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होग. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे. 

बारिश की संभावना

7/7
बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की पूरी संभावनाएं हैं. जिसके चलते , 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने की भी संभावना है.