Mahtari Vandan Yojana 12th Installment: महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के तकरीबन 69 लाख 53 हजार 994 महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये महीना मिलता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी है. आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस?
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत 12वीं किश्त की राशि जारी कर दी है. इस योजना के तहत प्रदेशभर की 69 लाख 53 हजार 994 महिलाओं के बैंक खातों में कुल 650.32 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज चला गया होगा. अगर मैसेज नहीं गया हो तो आप अपना बैंक खाते चेंक करा लें.
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार बालोद जिले में 2,50,768 महिलाओं को 23.10 करोड़ रुपए, बलौदा बाजार जिले में 3,27,476 महिलाओं को 30.97 करोड़ रुपए और बलरामपुर जिले में 2,13,300 महिलाओं को 19.79 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है.
वहीं, बस्तर जिले में 1,91,609 महिलाओं को 18.87 करोड़ रुपए, बेमेतरा जिले में 2,52,906 महिलाओं को 23.96 करोड़ रुपए और बीजापुर जिले में 38,273 महिलाओं को 3.67 करोड़ रुपए दिए गए. बिलासपुर जिले में 4,22,741 महिलाओं को 39.54 करोड़ रुपए, दंतेवाड़ा जिले में 54,579 महिलाओं को 5.16 करोड़ रुपए और धमतरी जिले में 2,34,046 महिलाओं को 21.76 करोड़ रुपए भेजी गई.
इसी तरहर जांजगीर-चांपा जिले में 2,88,420 महिलाओं को 26.91 करोड़ रुपए, जशपुर जिले में 2,30,609 महिलाओं को 21.50 करोड़ रुपए और कबीरधाम जिले में 2,53,149 महिलाओं को 23.53 करोड़ रुपए भेंजे गए. वहीं, कांकेर जिले में 1,83,279 महिलाओं को 17.46 करोड़ रुपए, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 1,16,472 महिलाओं को 10.99 करोड़ रुपए और कोंडागांव जिले में 1,39,784 महिलाओं को 13.08 करोड़ रुपए भेजी गई.
कोरबा जिले में 2,93,353 महिलाओं को 27.34 करोड़ रुपए, कोरिया जिले में 59,625 महिलाओं को 5.62 करोड़ रुपए और महासमुंद जिले में 3,22,519 महिलाओं को 30.11 करोड़ रुपए मिले. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 1,00,895 महिलाओं को 9.70 करोड़ रुपए, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 81,831 महिलाओं को 7.59 करोड़ रुपए और मुंगेली जिले में 2,12,511 महिलाओं को 19.44 करोड़ रुपए भेजी गई.
नारायणपुर जिले में 27,258 महिलाओं को 2.54 करोड़ रुपए, रायगढ़ जिले में 3,03,934 महिलाओं को 27.72 करोड़ रुपए और रायपुर जिले में 5,31,558 महिलाओं को 51.19 करोड़ रुपए मिले. राजनांदगांव जिले में 2,56,724 महिलाओं को 24.22 करोड़ रुपए, सक्ती जिले में 1,98,777 महिलाओं को 18.22 करोड़ रुपए और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 1,89,156 महिलाओं को 16.67 करोड़ रुपए दिए गए.
यदि आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. आप इसके बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके अलावा हेल्प लाइन नं : +91-771-2234192 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, या फिर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर के भी किस्त न मिलने के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़