Indore News: इंदौर में एक जेलकर्मी अपने साथियों के संग मिलकर सब इंस्पेक्टर से मारपीट की है. इस दौरान जेल कर्मी और उसके साथियों ने एसआई से माफी मंगवाकर वीडियो भी बनाई. एसआई वायरलस से मदद की गुहार लगाते रहें, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सब इंस्पेक्टर ने चार युवकों को दारु पीने से मना किया तो दबंगों ने एसआई के साथ बदसलूकी की. चारों युवकों ने सब इंस्पेक्टर के साथ पहले मारपीट की. फिर जबरन माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया. इसके बाद खुद इस पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया. इनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इनमें से एक आरोपी विकास जोबट जेल में पदस्थ बताया जा रहा है.
दरअसल, बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का अपनी ड्यूटी पर हैं. वहां उनकों थार में चार युवक दारु पीते हुए हुए मिले. इस दौरानएसआई तेरेश्वर इक्का ने इन युवकों को रोका तो वे नशे में विवाद करने लगे. इस दौरान युवकों ने सब इंस्पेक्ट के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. इस घटना के दौरान एसआई तेरेश्वर इक्का ने काफी देर तक वायरल सेट से मदद मांगी लेकिन मदद नहीं मिली. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के दौरान सड़क के आस-पास से गुजर रहे राहगीरों ने भी बचाव नहीं किया.
जबरन मंगवाई माफी
विवाद के दौरान नशे में टुल युवकों ने सब इंस्पेक्टर का बैज और वायरलेस सेट भी छीन लिया. इसके बाद काफी देर तक वे मारपीट करते रहे. मारपीट के दौरान थार सवार 4 युवकों ने एसआई को जीप में बैठाकर जबरन माफी भी मंगवाई. माफी मांगने का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद एसआई पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया. फिर आरोपी मौके से फरार हो गए.
जेल में पदस्थ है एक आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने एसआई का मेडिकल करवाया. वहीं, गाड़ी नंबर के आधार पर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक आरोपी विकास जोबट जेल में पदस्थ है.हालांकि वह किस पद पर है, इसको लेकर जांच जारी है. वहीं, दूसरा संदीप राठौर निवासी शिवकंठ नगर है.
ये भी पढ़ें- Weather: MP में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं तीखी धूप तो कहीं कोहरा; बारिश की भी संभावना
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!