हादसों का सोमवार! कार की चपेट से 2 टुकड़ों में बटा शव, सवारी ऑटो और ट्रक टक्कर में 3 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1665980

हादसों का सोमवार! कार की चपेट से 2 टुकड़ों में बटा शव, सवारी ऑटो और ट्रक टक्कर में 3 की मौत

Hadason Ka Somawar: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो सड़क हादसे हो गए. इसमें से एक हादसा भोपाल (Accident In Bhopal) में हुआ जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा रायपुर (Accident In Raipur) में हुआ जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

हादसों का सोमवार! कार की चपेट से 2 टुकड़ों में बटा शव, सवारी ऑटो और ट्रक टक्कर में 3 की मौत

Hadason Ka Somawar: रायपुर/भोपाल। सोमवार के रोज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं. जिसमें कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. एक हादसा एमपी की राजधानी भोपाल (Accident In Bhopal) में हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरा हादसा रायपुर (Accident In Raipur) में हुआ है, जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है. उसका शव कार की चपेट में आने से 2 टुकड़ों में बट गया. दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पहली घटना भोपाल से
एक्सीडेंट राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में हुआ है. बैरसिया थाना के कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फैक्ट्री के सामने एक सवारी ऑटो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर मार दी. घटना में ऑटो काफी दूर तक घसीटता रहा. कुछ दूर बाद ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 2 जेसीबी की मदद से घायलों और मृतकों को ऑटो में निकाला.

ये भी पढ़ें: पुजारियों को बड़ा तोहफा! पुजारी अपने लिए 10 एकड़ तक की जमीन का कर सकेंगे उपयोग

बैरसिया थाना टीआई गिरीश त्रिपाठी के अनुसार, मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है. तीनों मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम भेजा गया. इनकी पहचान होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

दूसरी घटना रायपुर से
रायपुर के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार मिनी कूपर कार की ऑटो से भीषण टक्कर हो गई. जगदलपुर की बस से उतरे यात्री को रौंदते हुए का नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से टकरा गए. बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागो में बट गया. घटना टिकरापारा थाना इलाके की है.

ये भी पढ़ें: 'बादशाह' की अक्ल आई ठिकाने, FIR के डर में 5 दिन में मांगी माफी; जानें 'सनक' का विवाद

घटना में लग्जरी कार के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है और टूट-फूट चुका है. कार के ड्राइवर के नशे में होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी पहचान करने के लिए जुटी हुई है.

Bachpan Ki Yadein: बचपन से प्यारा कुछ और नहीं! क्या आपने भी किए हैं ऐसे कांड? बच्चों ने ताजा की यादें

Trending news