CG News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित चंद्रगिरी तीर्थ जैन धर्म के लोगों में काफी प्रसिद्ध है. जैन धर्म के लोगों की आस्था चंद्रगिरी तीर्थ से काफी जुड़ी हुई है. चलिए जानते हैं चंद्रगिरी तीर्थ के धार्मिक मान्यताओं के बारे में... जहां देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के दर्शन किए.
हमारे समाज में आस्था और भक्ती सर्वोपरि है. भक्ति ही इंसान को एक नेक इंसान में बदलती है. इसी भक्ति और आस्था की वजह से तीर्थ स्थलों पर भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ती है.
छत्तीसगढ़ में भी एक तीर्थ स्थल है जो जैन धर्म के लोगों के लिए बहुत पवित्र जगह मानी जाती है. इस जगह से जैन धर्म के लोगों की आस्था और कई धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं.
बता दें कि चंद्रगिरी तीर्थ स्थल में राजस्थान के लाल पत्थरों का इस्तेमाल करके भव्य जैन मंदिर का निर्माण किया गया है. जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दर्शन करने पहुंचे थे. डोंगरगढ़ में मौजूद जैन तीर्थ स्थल राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर है.
डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. यहां पहले से ही धार्मिक पर्यटकों की भीड़ रहती है. अब चंद्रगिरी तीर्थ स्थल में भव्य जैन मंदिर का निर्माण होने से भक्तों को एक और जगह भगवान के दर्शन करने को मिल जाएगा.
जैन मंदिर में 21 फुट की चंद्रप्रभु की प्रतिमा के साथ- साथ जैन धर्म से संबंधित तीर्थंकरों की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. इस मंदिर की नींव 2011-12 में रखी गई थी.
यहां पर आचार्य विद्यासागर महाराज की समाधि होने से इस स्थान का महत्व और भी बढ़ जाता है. उनकी समाधि के दर्शन और उनके द्वारा दिए गए विचारों के जानने के लिए हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़