MP के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट समिट को पटवारी ने बताया 'अय्याशी', मोदी करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2634536

MP के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट समिट को पटवारी ने बताया 'अय्याशी', मोदी करेंगे उद्घाटन

Madhya Pradesh News: 24-25 फरवरी को  मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. राजधानी भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  देश-विदेश के दो हजार से ज्यादा उद्योगपति भाग लेंगे. मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश में निवेश आने वाला है.

MP के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट समिट को पटवारी ने बताया 'अय्याशी', मोदी करेंगे उद्घाटन

MP News: मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी. इस मेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के दो हजार से ज्यादा उद्योगपति भाग लेंगे. 50 शीर्ष उद्योगपति 30 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे. अब तक लगभग 10,000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. कई देशों से मध्य प्रदेश में निवेश आने की उम्मीद है. 

30 देशों के प्रतिनिधि आयोजन का हिस्सा बनेंगे. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी इस आयोजन में शामिल होंगे. 30 देशों के राजदूत व काउंसलर ने सहमति दे दी है. टूरिज्म, एनर्जी, माइनिंग, आईटी एमएसएमई, स्टार्टअप और अर्बन के केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय सचिव भी मौजूद रहेंगे. मुख्य समिट के बाद विभागों का अलग से शिखर सम्मेलन होगा. माना जा रहा है इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश में निवेश आने वाला है.

पटवारी ने समिट को बताया अय्याशी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रिपरेशन चल रही है. CM और CS की देखरेख में तैयारी की जा रही है. दो दिनों में 10 हजार लोग पार्टिसिपेट करेंगे. इधर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान भी सामने आया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कोई भी सकारात्मक प्रयास नहीं है. सरकार कर्ज लेकर फिजूल खर्ची कर रही है. अय्याशी करने के लिए यह सब किया जा रहा है. भिखारीयों को भीख मांगने से इसलिए रोका जा रहा ताकि बाहर से आ रहे लोगों को भीख मांगते ना देखे.

जिला स्तर पर तैयारी शुरू
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले टीकमगढ़ में जिला स्तरीय निवेशक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगपति व कॉलोनाइजर मौजूद रहे. इस दौरान जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने बताया कि जिले छोटी छोटी इकाईया हैं. इन्हें बड़े उद्योग में परिवर्तित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा. जिले में खनिज सम्पदा काफी है. जो बाहर के प्रदेशों में जा रही हैं. अगर कोई बड़े उद्योगपति ग्रुप बनाकर यही से उसके उत्पाद बनाये तो रोजगार बढ़ेगा, जिसके भूमि भी आवंटित की जाएगी. वर्तमान में सैकड़ो हैक्टर भूमि आवंटित की जा चुकी, जरुरत पड़ने और भूमि मिलेगी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news