MP में 10 हाथियों की मौत का 7 दिन बाद हुआ खुलासा, विसरा में मिला जहरीला एसिड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2502291

MP में 10 हाथियों की मौत का 7 दिन बाद हुआ खुलासा, विसरा में मिला जहरीला एसिड

Bandhavgarh Elephants Death: मध्य प्रदेश में 10 हाथियों की मौत के 7 दिन बाद पहली रिपोर्ट आ है, जिसमें अहम जानकारी मिली है. 

हाथियों की मौत मामले में आई पहली रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों हुई 10 हाथियों की मौत को लेकर 7 दिन बाद पहली जांच रिपोर्ट आ गई है. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली की तरफ से जारी कई इस रिपोर्ट में बताया गया कि विसरा में माइक्रो टॉक्सिन साइक्लोपियाजोनिक एसिड मिला था. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हाथियों की मौत की स्पष्ट वजह अभी इसी को नहीं बताया गया है. इसलिए अभी इस मामले में और भी जांच होनी बाकि है, क्योंकि पीएमओं ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है.  

हाथियों ने खाया था खराब कोदो 

आयवीआरआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हाथियों ने जो कोदो के पौधे खाए थे, वह खराब थे. क्योंकि मृत हाथियों के विसरा विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गये थे, इसी विसरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे और अनाज खाये हैं, आयवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिये एडवायजरी भी जारी की है, जिसमें ग्रामीणों में जागरूकता, खराब फसल में मवेशियों न चराने जैसे बिंदु दिये गये हैं. 

ये भी पढ़ेंः एमपी में हवाएं बढ़ाएंगी ठंड; तापमान में गिरावट, ऐसा रहेगा आज का मौसम

बांधवगढ़ में जांच जारी 

जानकारों का कहना है कि साइक्लोपियाजोनिक एसिड कुछ पैथोजोनिक फंगस यानि की फफूंद होता है, जो पूरी तरह से खराब होता है. यही फंगस कोदो समेत कुछ फसलों की पत्तियों पर भी उग आता है, ऐसे में जब जानवर इसे खाते हैं तो उनका बीमार होना तय होता है. लेकिन हाथियों की मौत का यही कारण यह कह पाना तभी संभव होगा जब फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं 10 हाथियों की मौत को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिलहाल वन विभाग समेत दूसरे अधिकारी भी जांच में जुटे हैं. 

पीएमओं ने मांगी रिपोर्ट 

वहीं इस मामले में केंद्र सरकार भी सख्त नजर आ रहा है. पीएमओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. क्योंकि अचानक से हुई 10 हाथियों की मौत के बाद सब जगह हड़कंप मचा हुआ है. हर कोई यही जानने में लगा है कि आखिर हाथियों की मौत की वजह क्या है. 

ये भी पढ़ेंः लाडली बहनों के बाद अब इन्हें भी मिलेंगे 1 हजार रुपए, सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news