Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने से कुछ दिनों बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. फिलहाल भोपाल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य शहरों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 20 फरवरी तक प्रदेश में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. भोपाल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण कुछ दिनों बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.
मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. फरवरी के अंत तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. फरवरी के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. इसके कारण मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है.
आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. मंगलवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके उत्तर भारत से आगे बढ़ने पर तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है.
बता दें कि 17 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 2-3 दिन बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़